Bank Loan : लोन लेने से पहले ध्यान रखें ये बातें! वरना जीवनभर भरते रह जायेंगे पैसा…..

Bank loan : हर किसी को कभी न कभी कई कामों के लिए या जरूरी कामों के लिए फंड की जरूरत होती है. तो ऐसे में लोगों के मन में सवाल उठता है कि, लोगों को सिक्योरिटी लोन या फिर पर्सनल लोन लेना चाहिए. तो आइए आज हम इसी बात को समझेंगे कि कौन सा विकल्प आपके लिए बेस्ट होगा?

क्या है पर्सनल लोन ?

पर्सनल लोन एक अन सिक्योरिटी लोन के रूप में देखा जाता है. इसमें कुछ भी गिरवी नहीं रखना होता है. अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है. तो आपको कहीं बैंकों से आसानी से पर्सनल लोन प्राप्त हो सकता है. लेकिन अगर आपकी क्रेडिट हिस्ट्री खराब है तो आपको कोई भी बैंक लोन नहीं दे सकता है.

क्या है सिक्योर्ड लोन?

इस लोन के लिए आपको अपने घर के कागजात, जमीन, शेयर, म्युचुअल फंड या अन्य तरह की कोई संपत्ति को गिरवी रखकर लोन दिया जाता है. इस लोन के लिए अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा नहीं है. तब पर भी बैंक लोन दे देगी और अच्छी बातें है कि कम ब्याज भी लगता है..

कौन है आपके लिए अच्छा विकल्प?

अगर आप लंबी आवाज के लिए लोन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं. तो आपके लिए सिक्योर्ड लोन देता ऑप्शन हो सकता है क्योंकि इसमें ब्याज दर भी कम होता है और फंडिंग की कास्ट भी कम देनी होती है. वहीं अगर आप छोटी अवध के लिए लोन लेना चाहते हैं. तो कुछ गिरवी रखने की जरूरत नहीं है अब पर्सनल लोन ले सकते हैं. पर्सनल लोन लेने के लिए आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होना बेहद जरूरी होता है. आमतौर पर 750 से अधिक क्रेडिट स्कोर वालों को जल्दी बैंक से लोन प्राप्त हो जाता हैं.

लोन लेने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

  • किसी भी बैंक से लोन लेने से पहले उसकी नियम और शर्तों को जरूर ध्यान से पढ़ लें.
  • हमेशा लोन लेने से पहले आप चार से पांच बैंकों की ब्याज दर की तुलना आपस में कर लें.
  • क्रेडिट स्कोर को हमेशा 750 के ऊपर ही रखें.
  • हमेशा फ्लोटिंग रेट पर ही लोन लेना चाहिए.