जल्दी डबल करना है पैसा तो पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में करें इनवेस्टमेंट, मिलेगा Bank से दोगुना रिटर्न, जानें डिटेल्स

डेस्क : अगर आप भी कम समय में सुरक्षित निवेश करना चाहते हैं और अच्छा मुनाफा कमाना चाहते हैं तो आपके लिए एक बेहतर विकल्प है। पोस्ट ऑफिस (Post Office) के फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) प्लान में आपको अच्छा रिटर्न मिलता है। इसमें आपको मुनाफे के साथ-साथ सरकारी गारंटी भी मिलेगी।

पोस्ट ऑफिस FD है आसान : गौरतलब है कि पोस्ट ऑफिस में FD कराना भी बेहद आसान है। यह जानकारी इंडिया पोस्ट ने अपनी वेबसाइट पर दी है। इस जानकारी के मुताबिक आप अलग-अलग 1,2, 3, 5 साल के लिए पोस्ट ऑफिस में FD करवा सकते हैं. आइए जानते हैं इस योजना में ओर क्या-क्या फायदे मिलते हैं

पोस्ट ऑफिस FD के लाभ

  1. पोस्ट ऑफिस में FD कराने पर भारत सरकार आपको पूरी गारंटी देती है।
  2. इसमें निवेशकों का पैसा हमेशा सुरक्षित रहता है।
  3. इसमें FD ऑफलाइन (नकद, चेक) या ऑनलाइन (नेट बैंकिंग/मोबाइल बैंकिंग) के जरिए आसानी से की जा सकती है।
  4. इसमें आप 1 से ज्यादा FD में भी कर सकते हैं।
  5. इसके अलावा FD अकाउंट भी आसानी से ज्वाइंट हो सकता है।
  6. इसमें 5 साल के लिए फिक्स डिपॉजिट करने पर आपको आईटीआर फाइल करते वक्त टैक्स में छूट मिलेगी।
  7. कोई भी आसानी से एक पोस्ट ऑफिस से दूसरे पोस्ट ऑफिस में अपनी कोई भी FD ट्रांसफर कर सकता है।

FD अकाउंट कैसे खोलें : पोस्ट ऑफिस में FD कराने के लिए आप चेक या कैश देकर खाता खुलवा सकते हैं। इसमें न्यूनतम 1000 रुपये से आप आसानी से खाते खोले जा सकते हैं और अधिकतम राशि जमा करने की कोई सीमा भी नहीं है।

FD पर मिलेगा कितना ब्याज?

  • इसके तहत 7 दिन से लेकर एक साल तक कीआपको FD पर 5.50 फीसदी ब्याज मिलता है।
  • 1 साल 1 दिन से 2 साल तक की FD पर भी यही ब्याज दर उपलब्ध है।
  • वहीं 3 साल तक की FD पर 5.50 फीसदी की दर से ब्याज भी मिलता है।
  • 3 साल एक दिन से लेकर 5 साल तक की FD पर 6.70 फीसदी ब्याज मिलता है।