1 जुलाई से इस बैंक का बदल जाएगा IFSC कोड – कर लें चेक नहीं तो होगी बड़ी दिक्कत

डेस्क : देश में इस वक्त कई बैंक आपस में विलय कर चुके हैं। ऐसे में हर बैंक की एक निजी जानकारी होती है जो ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर करने में मदद देती है। बता दें की अब वह जानकारी मिश्रित हो चुकी है। ऐसे में कई बैंकों का आईएफएससी कोड बदल गया है। सिंडिकेट बैंक ने भी अपना IFSC कोड बदल दिया है और पुराना आईएफएससी कोड 30 जून तक ही कार्य करेगा।

ऐसे में जितना जल्द हो सके आप अपने बैंक जाकर अपना नया आईएफएससी कोड ले सकते है। यदि आप पुराना IFSC कोड इस्तेमाल करेंगे, तो आपको किसी भी प्रकार का ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करने में परेशानी आ सकती है। जब भी ऑनलाइन ट्रांजैक्शन किया जाता है तो उसमें आईएफएससी कोड डालना अनिवार्य होता है। यदि कोई व्यक्ति आपके खाते में ऑनलाइन माध्यम से पैसा डालता है तो आईएफएससी कोड की आवश्यकता पड़ती है। यदि आपको आईएफएससी कोड नहीं मालूम है तो आप अपने बैंक जाकर आईएफएससी कोड पता कर सकते हैं।

बता दें की जो भी ऐसे ग्राहक है जिनका खाता सिंडिकेट बैंक में है वह अपने निजी बैंक जाकर नया IFSC वाली चेक बुक प्राप्त कर सकते हैं, बता दें कि पहले सभी कोड SYNB से शुरू होते थे लेकिन अब सारे कोड CNRB से शुरू होंगे। जो लोग NEFT, RTGES और IMPS करते हैं उसके लिए IFSC कोड आवश्यक होता है। बिना IFSC कोड के पैसा ट्रांसफर करना मुश्किल हो जाता है। यदि आप गलत IFSC कोड डालेंगे तो आपका ऑनलाइन अकाउंट रद्द हो सकता है।