SBI ग्राहकों की जागी किस्मत! अब Loan पर नहीं लगेगा Processing Fees, बचेंगे ढेर सारे रुपए….

त्योहारों का सीजन आने वाला है। इन महीनों में लोगों के घर खुशियां छाई रहती है। पर्व त्योहार के साथ साथ बैंक (Bank), फ्लिपकार्ट (Flipkart), अमेजन (Amazon), मिंत्रा (Myntra), मीशो (Meesho) सहित अन्य तमाम ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स (Online Retailers) भी इस दौरान कई ऑफर्स आम जनों के लिए लेकर आते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे है एसबीआई (SBI) के द्वारा त्योहार के इस सीजन में दी जा रही एक खास स्कीम के बारे में।

दरअसल, एसबीआई (SBI) अपने ग्राहकों के लिए समय-समय पर कई सुविधाएं लेकर आता है। त्योहारों के इस सीजन में भी भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) अपने ग्राहकों के लिए कुछ खास लेकर आया है। तो आइए जानते हैं आखिर बैंक ग्राहकों के लिए क्या सुविधा लेकर आई है।

ग्राहकों को खुशखबरी देते हुए बैंक (Bank) ने ट्विटर (Twitter) पर एक ट्वीट (Tweet) करते हुए इस ऑफर की जानकारी दी। दरअसल इस ऑफर के तहत अगर आप ऑटो लोन (Car Loan) लेते हैं तो आपको कोई भी प्रोसेसिंग चार्ज (Processing Charge) नहीं देना होगा।

त्योहार के इस सीजन में बैंक ने ग्राहकों को कई हजार रुपए का फायदा दिया है क्योंकि पहले अगर आप कार लोन (Car Loan) लेते थे तो आपको प्रोसेसिंग चार्ज (Processing Charge) का पर एक मोटा रकम देना होता था। और इस त्योहारी सीजन में आपका यह रुपया बच जाएगा।

भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) के आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) के अनुसार यह फायदा 31 जनवरी 2024 तक ग्राहकों को मिलेगा। आगे यह तिथि बढ़ेगी या नहीं इसकी जानकारी बैंक ने साझा नहीं की है।

एसबीआई (SBI) ने अपने ऑफिशियल वेबसाइट (Official Website) पर ऑटो लोन (Car Loan) का एमसीएलआर रेट (MCLR Rate) भी जारी किया है आपको यह बैंक के ऑफिशियल वेबसाइट (Official Website) पर देखने को मिल जाएगा। आपको बता दे कि ऑटो लोन (Car Loan) पर लागू ब्याज दर आपके सिविल स्कोर (CIBIL Score) पर भी निर्भर करता है।

SBI से ऑटो लोन (Car Loan) लेने के लिए आपको निम्नलिखित कागजात जाना करना होगा।

  • 6 महीना का बैंक अकाउंट स्टेटमेंट (Bank Account Statement)
  • 2 पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)
  • निवास प्रमाण पत्र (Residential Certificate)
  • सैलरी स्लिप (Salary Slip)
  • ड्राइविंग लाइसेंस (Driving Licence)
  • पैन कार्ड (PAN Card)
  • पहचान पत्र (Identity Card(