LIC Policy : अगर आप भी LIC पॉलिसी धारक तो जरूर करें ये काम, वरना नहीं मिलेंगे पैसे..

डेस्क : यदि आपकी भी LIC की पॉलिसी बंद हो गई है तो इस खबर को जरूर पढ़ें। अब कंपनी अपने ग्राहकों के लिए जबरदस्त खबर लेकर आई है, जिसके तहत आप अपनी बंद हुई पॉलिसी को सस्ते में शुरू कर सकते हैं। LIC की ओर से लैप्स हो चुकी पॉलिसी के लिए रिवाइवल स्कीम (lic policy revival schemes) लाया गया है। इसके तहत आप अपनी पुरानी स्कीम को शुरू कर सकते हैं।

24 अक्टूबर तक करा सकते हैं शुरू : LIC की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, “आप 24 अक्टूबर तक अपनी पुरानी पॉलिसी को शुरू करा सकते हैं। इसके लिए आपको लेट फाइन और प्रीमियम देना होगा उसके बाद ही आपकी पॉलिसी शुरू हो सकेगी।”

दोबारा चालू कराएं पॉलिसी : बता दें ऐसी पॉलिसीधारकों के लिए LIC ने इसे शुरू किया है, जिन्होंने किसी कारणों से प्रीमियम जमा नहीं कर पाए थे। और बीमा न भर पाने के कारण उनकी बीमा पॉलिसी बंद हो गई थी। कंपनी द्वारा ट्वीट करके बताया गया है कि पॉलिसीहोल्डर्स अपनी बंद पॉलिसी फिर से चालू करा सकते हैं।

कितना मिलेगा डिस्काउंट : एलआईसी के मुताबिक, ‘इस योजना के तहत पॉलिसीहोल्डर्स को डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। अगर आपकी पॉलिसी प्रीमियम 1 लाख रुपये या उससे कम है तो आपको लेट फीस में 25 फीसदी की छूट दी जाएगी। अधिकतम डिस्काउंट 2,500 रुपये दिया जाएगा। अगर प्रीमियम 1 से 3 लाख रुपये के बीच है तो डिस्काउंट की राशि 3,000 रुपये निर्धारित की गई है। पॉलिसी का प्रीमियम अगर 3 लाख रुपये से ज्‍यादा है तो उस पर 3,500 रुपये तक की छूट मिलेगी।’

ULIP प्लान नहीं हो सकेंगे रिवाइवल : पॉलिसीहोल्डर यूलिप और हाई रिस्क पॉलिसी को अलावा हर तरह की पॉलिसी को दोबारा चालू कर सकते हैं। कंपनी के मुताबिक, ULIP प्‍लान के अलावा सभी तरह की पॉलिसी को फिर से चालू करने का मौका दिया गया है, लेकिन इसमें भी कुछ शर्तें रखी गई हैं। जैसे वही पॉलिसी फिर से चालू हो पाएगी। जिसका प्रीमियम कम से कम 5 साल पहले जमा किया होगा।