Credit Card यूजर ध्यान दें! अगर पेमेंट लेट हुआ तो लगेगा 1200 जुर्माना, जानें- नया नियम..

डेस्क: अगर आप भी क्रेडिट कार्ड से बिल पेमेंट करते हैं, तो यह खबर आपके लिए है, क्योंकि इससे जुड़ी एक महत्वपूर्ण खबरें सामने आ रही है। अब क्रेडिट कार्ड यूजर को थोड़ा झटका लगने वाला है, बता दें कि पिछले कुछ सालों में क्रेडिट कार्ड (Credit Card) इस्तेमाल करने वालों लोगो की संख्‍या में तेजी से इजाफा हुआ है, यद‍ि आप भी क्रेडिट कार्ड (Credit Card) से शॉपिंग करते हैं तो और किसी कारणवश क्रेडिट कार्ड का बिल पे करने में देरी हो जाती है, ऐसे में अब आपको भारी जुर्माना देना पड़ सकता है, चलिए विस्तार से जानते हैं।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank Credit Card) ने क्रेडिट कार्ड का ससमय से बिल पेमेंट नहीं करने पर लेट फीस को पहले के मुकाबले अधिक बढ़ा दिया है, ऐसे में अब आपको भुगतान करने के लिए पहले से ज्‍यादा अलर्ट रहने की जरूरत है। जानकारी के मुताबिक बढ़े हुए चार्ज 10 फरवरी 2022 से लागू होंगे।

आईसीआईसीआई बैंक के मुताबिक, यद‍ि आपका बकाया 100₹ से कम है तो आपको विलंब शुल्‍क के तौर पर कुछ नहीं देना होगा, लेकिन अगर इससे ज्‍यादा ब‍काया होने पर आपकी जेब ढीली होने वाली है, यद‍ि आपका बकाया 100 से 500₹ के बीच है तो लेट पेमेंट पर 100₹ चार्ज किए जाएंगे, वही 501 से 5000₹ के बदले 500₹ की पेनाल्‍टी है, वहीं 5000 से 10000 पर पेनाल्‍टी 750 रुपये है, 10001 से 25 हजार तक पर 900 रुपये पेनाल्‍टी होगी, वहीं 25001 से 50 हजार तक के बकाया पर 1000₹ जुर्माना लगेगा और इससे ज्‍यादा पर 1200₹ पेनाल्‍टी है।