गैस उपभोक्ता ध्यान दें! जल्दी से करवा लीजिए E-KYC, वरना कट जाएगा गैस कनेक्शन….

2 Min Read

LPG e-KYC : आज देश में केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही पीएम उज्ज्वला योजना के द्वारा हर घर में गैस सिलेंडर पहुंच चुका है। अब लोग आराम से बिना चूल्हे की धुआं के खाना बना सकते हैं। पीएम उज्जवला योजना के तहत लोगों को सब्सिडी दी जा रही है और इसमें सस्ता गैस सिलेंडर भी मिल रहा है। इस योजना के तहत महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन दिए जा रहे हैं। लेकिन अब गैस कनेक्शन से लेकर एक जरूरी खबर सामने आ रही है।

दरअसल, अगर आपके पास भी एलपीजी गैस (LPG Gas) कनेक्शन है और आपने अब तक इसकी e-KYC नहीं करवाई है तो इसे जल्द से जल्द करवा लें। हाल ही में पेट्रोलियम कंपनियों की तरफ से भी लोगों को रसोई गैस चालू रखने के लिए ई-केवाईसी करवाने को लेकर जागरूक किया है और इसके लिए दिशा निर्देश भी दिए हैं।

इस दौरान पहले चरण के अंतर्गत पीएम उज्जवला योजना के तहत रसोई गैस कनेक्शन ले चुके लोगों की ई-केवाईसी की जा चुकी है। अब सामान्य ग्राहकों को e-KYC करवाने जिसकी प्रक्रिया चल रही है।इसलिए जिन लोगों ने केवाईसी नहीं करवाई है सबसे पहले उनकी सब्सिडी बंद कर दी जाएगी और उसके बाद अतिरिक्त गैस कनेक्शन के लिए उन्हें ब्लॉक कर दिया जाएगा।

पीएम उज्ज्वला योजना के ग्राहकों की हो चुकी e-KYC

केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई ऐसी प्रक्रिया के पहले चरण में पीएम उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन ले चुके ग्राहकों की e-KYC की जा चुकी है। इसके बाद अब उनके खाते में बिना किसी रुकावट के सब्सिडी की राशि भेजी जा रही है।

घरेलू गैस वितरक ने क्या बताया?

इस बारे में घरेलू गैस वितरक अभिजीत कश्यप ने जानकारी दी है कि अब सामान्य गैस सिलेंडर धारकों की e-KYC होनी है। पेट्रोलियम कंपनी के निर्देश के आलोक में एजेंसी से ही ग्राहक आसानी से अपना ई-केवाईसी करा पाएंगे। अब सामान्य ग्राहकों को भी निर्बाध रुप से सब्सिडी प्राप्त करने के लिए ई-केवाईसी करवाना होगा।

TAGGED:
Share This Article
Follow:
दुर्गा प्रताप पिछले 1 सालों से बतौर Editor में के रूप में thebegusarai.in से जुड़े। इन्हें बिजनेस, ऑटोमोबाइल्स और खेल जगत से जुड़ी खबरे को गहराई से लिखने में काफी दिलचस्पी है। पिछले 5 साल से वह कई समाचार पत्रों और पत्रिकाओं में लगातार योगदान देते रहे हैं। दुर्गा ने MDSU से BCA की पढ़ाई पूरी की है।
Exit mobile version