पति-पत्नी को बुढ़ापे की नो टेंशन! महज 210 रुपये निवेश कर पाएं ₹5,000 के मासिक पेंशन, जानिए डिटेल में..

डेस्क : अपने भविष्य को सुरक्षित बनाने को लेकर कई व्यक्ति नौकरी या फिर रिटायरमेंट से पहले किसी अच्छी जगह निवेश करने की सोचता हैं। ताकि, बुढ़ापे के समय जीवन-यापन के लिए हर माह अच्छी खासी पेंशन मिल जाए। वैसे, कई लोग प्राइवेट सेक्टर या फिर सरकारी योजना में निवेश करना पसंद करते हैं।

ऐसे में आज आप लोगों को सरकार के एक ऐसे योजना के बारे में बताएं। जहां आप बेफिक्र होकर निवेश कर सकते हैं। ना सुरक्षा का डर..ना रिटर्न का भय पैसा एकदम सुरक्षित रहेगा। हम बात कर रहे हैं “अटल पेंशन योजना” की जो कि केंद्र सरकार की एक बेहतरीन योजना है। वर्तमान समय में “अटल पेंशन योजना” के तहत सरकार 60 साल के बाद 1 हजार से 5 हजार रुपये महीना पेंशन की गारंटी देती है।

यानी, सालाना आपको 60,000 रुपये पेंशन मिलेगी। अगर पति-पत्नी दोनों निवेश कर रहे हैं तो दोनों को पेंशन मिल सकती है। अगर आप 10 हजार रुपये निवेश करते हैं तो सालना 1,20,000 रुपये और मासिक 10,000 रुपये पेंशन मिलेगी। इस स्कीम में 40 साल उम्र तक का व्यक्ति आवेदन कर सकता है। बता दे की इस योजना के तहत अकाउंट में हर महीने एक तय योगदान करने पर रिटायरमेंट के बाद 1 हजार रुपये से 5 हजार रुपये मंथली तक की पेंशन मिलेगी,

सरकार हर 6 महीने में सिर्फ 1239 रुपए निवेश करने पर 60 साल की उम्र के बाद आजीवन 5 हजार रुपये महीना यानी 60,000 रुपये सालाना पेंशन की गारंटी सरकार दे रही है। वर्तमान नियमों के अनुसार, अगर 18 साल की उम्र में स्कीम से अधिकतम 5 हजार रुपये मंथली पेंशन के लिए जुड़ते हैं तो आपको हर महीने 210 रुपये देने होंगे, अगर यही पैसा हर तीन महीने में देते हैं तो 626 रुपये और छह महीने में देने पर 1,239 रुपये देने होंगे, महीने में 1 हजार रुपये पेंशन पाने के लिए अगर 18 साल की उम्र में निवेश करते हैं तो मासिक 42 रुपये देने होंगे।उदाहरण के रूप में ऐसे समझिए अगर 5 हजार पेंशन के लिए आप 35 की उम्र में जुड़ते हैं तो 25 साल तक हर 6 महीने में 5,323 रुपए जमा करना होगा, ऐसे में आपका कुल निवेश 2.66 लाख रुपये होगा, जिसपर आपको 5 हजार रुपये मंथली पेंशन मिलेगी। जबकि, 18 की उम्र में जुड़ने पर आपका कुल निवेश सिर्फ 1.04 लाख रुपये ही होगा। यानी एक ही पेंशन के लिए करीब 1.60 लाख रुपये ज्यादा निवेश करना होगा।