सरसों तेल की कीमत 7वें आसमान से धड़ाम! दर्ज की गई भारी गिरावट, जानिए – ताजा रेट..

डेस्क : देशभर में डीजल- पेट्रोल के साथ-साथ खाने पीने की चीजें भी महंगी होती जा रही है। जिसके चलते आम लोगों के बजट ढीले होते दिख रहा है। वही… सरसों तेल की कीमत सातवें आसमान पर हो चुका है। जिसके वजह से खाने का स्वाद काफी फीका पड़ता नजर आ रहा है, लेकिन यदि आप भी सरसों तेल खाने के शौकीन हैं तो यह खबर आपके लिए है।

दरअसल, तेल-तिलहन बाजार (Mandi Bhav) में सरसों तेल-तिलहन, सोयाबीन डीगम तेल कीमतों में गिरावट देखी गयी, जबकि कम भाव पर मांग निकलने से पामोलीन तेल, सोयाबीन तिलहन में थोड़ी तेजी दर्ज की गई। मूंगफली तेल-तिलहन, CPO, सोयाबीन दिल्ली एवं सोयाबीन इंदौर तथा बिनौला तेल के भाव पूर्वस्तर पर जाकर बंद हुए। वहीं, इंदौर के संयोगिता गंज अनाज मंडी में चना कांटा 50 रुपये और मसूर के भाव में 100 रुपये प्रति क्विंटल तक की तेजी हुई। मसूर की दाल 50 रुपये प्रति क्विंटल जाकर सस्ती बिकी।

  • सरसों तिलहन – 6,730-6,780 (42 फीसदी कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्विंटल।
  • मूंगफली का भाव -7,170-7235 रुपये प्रति क्विंटल।
  • मूंगफली तेल मिल डिलिवरी का भाव (गुजरात) – 16,750 रुपये प्रति क्विंटल।
  • मूंगफली सॉल्वेंट रिफाइंड तेल का भाव 2,745 – 2,935 रुपये प्रति टिन।
  • सरसों तेल दादरी का भाव – 13,550 रुपये प्रति क्विंटल।
  • सरसों पक्की घानी का भाव – 2,150-2,240 रुपये प्रति टिन।
  • सरसों कच्ची घानी का भाव – 2,180-2,295 रुपये प्रति टिन।
  • तिल तेल मिल डिलिवरी का भाव – 18,000-19,500 रुपये प्रति क्विंटल।
  • सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली का भाव – 12,500 रुपये प्रति क्विंटल।
  • सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर का भाव- 12,350 रुपये प्रति क्विंटल।
  • सोयाबीन तेल डीगम, कांडला का भाव – 10,800 रुपये प्रति क्विंटल।
  • CPO एक्स-कांडला का भाव – 8,530 रुपये प्रति क्विंटल।
  • बिनौला मिल डिलिवरी का भाव (हरियाणा)- 12,500 रुपये प्रति क्विंटल।
  • पामोलिन RBD, दिल्ली का भाव – 10,400 रुपये प्रति क्विंटल।
  • पामोलिन एक्स- कांडला का भाव – 9,400 रुपये (बिना GSTके) प्रति क्विंटल।
  • सोयाबीन दाना का भाव – 5,400-5,500 रुपये प्रति क्विंटल।
  • सोयाबीन लूज का भाव 5,350- 5,450 रुपये प्रति क्विंटल। 50 रुपये तेज
  • मक्का खल (सरिस्का) का भाव 4,010 रुपये प्रति क्विंटल