Business

Property Division : पिता के देहांत के बाद भाई में कैसे होगा संपत्ति का बंटवारा? जानें- क्या हैं नियम…

Property Division : सभी ने कई बार देखा होगा कि पिता के देहांत के बाद घर में जमीनी विवाद जरूर होते हैं यानी जमीन का बंटवारा करते समय भाई-भाई आपस में इतनी भयानक तरीके से लड़ जाते हैं जिसका अंत काफी भयावह होता है। कभी-कभी तो भाइयों के साथ-साथ बहने भी अपने पिता की जायदाद के लिए उम्मीदवार बन जाती है।

ऐसे में परिवार में आपस में लड़ाई होती है कि किसे कितनी जमीन मिलेगी लेकिन इसके लिए भी एक कानून है। आई आज हम आपको बताते हैं कि पिता के देहांत के बाद जमीनी बंटवारा कैसे होता है।

जमीनी बंटवारे पर कानून का है यह कहना

कानून ने साफ तौर पर कहा है की सबसे पहले तो यदि वसीयतनामा बना हुआ होता है तो उसी के आधार पर जमीन का बंटवारा होना चाहिए लेकिन यदि वसीयतनामा नहीं बना है और जमीन पर कर्ज है। तो आपसी तालमेल से यह तय करें कि क्या आप उस जमीन का कर्ज चुका पाएंगे।

कानून का यह भी कहना है की पिता के देहांत के बाद आपसी ताजमहल से प्यार से बैठकर घर में ही पड़े बुजुर्ग की सलाह मानकर जमीनी बंटवारा करना चाहिए लेकिन यदि बात नहीं बन रही है तो कानूनी सलाहकार से मदद ले इसमें कानून आपकी मदद करेगा।

पिताजी से चाहे दे सकता है अपनी संपत्ति

कानून का कहना है कि पिताजी से चाहे उसे अपनी संपत्ति दे सकता है इस स्थिति में जो भी पिता की सेवा करेगा अगर पिता चाहे तो किसी सिर्फ उस वारिस को अपनी संपत्ति दे सकता है।क्योंकि वह उस संपत्ति का मालिक है, यहां तक की यह भी कहा गया है कि यदि मां-बाप की सेवा उनके बच्चे नहीं कर रहे हैं और कोई अन्य उनकी सेवा करता है तो मां-बाप चाहे तो अपने बच्चों को अपनी जायदाद से बेदखल कर सकते हैं और एक वसीयतनामा बनवाकर अपनी संपत्ति किसी और के नाम कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Back to top button