Petrol Pump : कैसे खोलें नया पेट्रोल पंप? कहाँ से मिलेगा लाइसेंस, जानें -कितना होगा खर्चा?

Petrol Pump : दुनिया में कई सारे बिजनेस है जिन्हें लोग करना चाहते है लेकिन हर बिजनेस में फायदा मिले ये जरुरी नहीं होता है। लेकिन पेट्रोल पंप का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है जिसमें कभी आपको नुकसान नहीं उठाना पड़ेगा।

कोरोना काल में भी बाकी बिजनेस डूब गए लेकिन पेट्रोल पंप (Petrol Pump) का काम फिर भी नहीं रुक रहा था। लेकिन पेट्रोल पंप खोलने के लिए कि इन दस्तावेजों की जरूरत होती है और कैसे उसका लाइसेंस प्राप्त कर सकते हैं? इस बात की जानकारी हम आपको आज देने जा रहे हैं……

पेट्रोल पंप खोलने के लिए ऑयल और पेट्रोल कंपनियां विज्ञापन देती है और इसी के हिसाब से वह क्षेत्र का चुनाव करती हैं। ऑयल कंपनी द्वारा पेट्रोल पंप (Petrol Pump) पर ही CNG का ऑप्शन भी दिया जाता है। लेकिन अब आने वाले समय में इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन भी पेट्रोल पंप पर लगाए जाएंगे।

कौन खोल सकता है पेट्रोल पंप

पेट्रोल पंप खोलने के लिए व्यक्ति की उम्र 21 वर्ष से अधिक और 60 साल से कम होनी चाहिए। जबकि 12वीं कक्षा पास होना जरूरी है। इसके अलावा SC/ST/OBC वर्ग को 10वीं पास होना अनिवार्य है। शहरी क्षेत्र में पेट्रोल पंप खोलने के लिए ग्रेजुएट होना आवश्यक है।

कितनी होनी चाहिए जमीन

अगर आपके पास खुद की जमीन नहीं तो आप किराये पर भी जमीन ले सकते हैं, जिसका एग्रीमेंट आपके पास होना चाहिए। इसके अलावा नेशनल हाईवे स्टेट हाईवे पर पेट्रोल पंप (Petrol Pump) खोलने के लिए 1200 वर्गमीटर से लेकर 1600 वर्गमीटर तक जमीन होनी चाहिए।

कैसे ले सकते है लाइसेंस

पेट्रोल पंप के लिए लाइसेंस लेने हेतु आपको ऑयल कंपनियों के ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होता है। इसके अलावा इंडियन ऑयल से संबंधित रिटेल डिवीजन ऑफिस या फील्ड ऑफिसर से सम्पर्क कर सकते है।

कितना आएगा खर्च

पेट्रोल पंप के रजिस्ट्रेशन के लिए सामान्य वर्ग को 8000 रुपये, OBC के लिए 4000 रुपये व अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए 2000 रुपए रजिस्ट्रेशन फीस होती है। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र में पेट्रोल पंप खोलने के लिए 15 से 20 लाख रुपये जबकि शहरी क्षेत्र के लिए 30-35 लाख रुपये की जरूरत होगी।