VIP Number : अब घर बैठे ऑर्डर करें फैंसी मोबाइल नंबर? जानें – पूरा प्रोसेस..

Source Link : https://www.abplive.com/technology/know-how-to-book-jio-fancy-number-of-your-choice-step-by-step-guide-2401102

आज के समय में लोग अपने शौक को पूरा करने के लिए हजारों, लाखों रुपए मात्र मामूली सी बात पर खर्च कर देते हैं। इसी कड़ी में आपको बता दें कि लोगों को VIP नंबर का भी बड़ा शौक रहता है। जिनमें उनको मोबाइल नंबर और गाड़ी की एक ऐसी यूनिट चाहिए जो कि उन्हें भीड़ से हटकर लगे।

वही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत में मोबाइल नंबर को अपने तरीके से चुनने की सुविधा दो ही कंपनियां ऑफर करती है जिसमें की BSNL और VI भी शामिल है। हालांकि यह कंपनियां भी पूर्ण रूप से मोबाइल नंबर को चुनने की सुविधा नहीं देती है परंतु अपने मोबाइल नंबर के कुछ डिजिट आप अपने लिए चुन सकते हैं। इसी कड़ी में जिओ Jio भी अपने ग्राहकों को अपने अनुसार नंबर चुनने की सुविधा प्रदान कर रहा है इसके बारे में पूरी डिटेल जानते हैं।

जिओ में भी चुन सकते हैं मनपसंद नंबर
दरअसल BSNL और VI की तरह रिलायंस जिओ भी अपने पोस्टपेड ग्राहकों को उनके मनपसंद यानी फैंसी नंबर को चुनने की सुविधा प्रदान कर रहा है। बता दे कि रिलायंस जियो अपने ग्राहकों को 6 डिजिट तक के मोबाइल नंबर को खुद से चुनने का विकल्प देता है। सीधे शब्दों में कहा जाए तो आप मोबाइल नंबर के 6 डिजिट खुद से चुन सकते हैं तथा बाकी के चार नंबर कंपनी अपनी ओर से अलोट करेगी।

यहां पर ध्यान देने वाली बात यह है कि रिलायंस जिओ के पोस्टपेड सब्सक्राइबर्स को ही यह सुविधा मिलती है। इसके लिए आपको ₹499 की बुकिंग फीस देनी होगी जिसके बाद आपके घर पर आपके फैंसी नंबर के साथ सिम डिलीवर हो जाएगी।

इस तरह कर सकते हैं ऑर्डर

यदि आप भी अपने फैंसी नंबर के साथ जियो की सिम ऑर्डर करना चाहते है-

  1. सबसे पहले आपको गूगल पर Jio Fancy Number लिखना है।
  2. अब आपके सामने Buy Mobile Number of your choice लिखा हुआ आएगा उस पर क्लिक करें
  3. .अगले पेज पर आपको अपने पसंद के 4 या 6 डिजिट चुन लेने हैं।
  4. जिसके बाद जिओ की तरफ से उपलब्ध अलग अलग मोबाइल नंबर से एक ऑप्शन को चुन लें।
  5. अपने फैंसी नंबर चुन लेने के बाद अपनी जानकारी भरे तथा पेमेंट करते हुए बुकिंग को कंफर्म कर ले।
  6. मोबाइल पर एक कोड प्राप्त हुआ होगा इसे सिम डिलीवरी के वक्त जियो एजेंट को दे दे।

VIP नंबर के लिए भी होता है ऑक्शन
दरअसल बीएसएनल भी जिओ की तरह ही अपने ग्राहकों को वीआईपी नंबर की सुविधा प्रदान करता है। बीएसएनल में भी आप मोबाइल नंबर को बुक करते हुए पेमेंट कर सकते हैं।
वही वीआईपी (VIP) नंबर के लिए कंपनी की ओर से ऑप्शन किया जाता है। जिसमें आप ऊंची से ऊंची बोली लगाकर वीआईपी नंबर ले सकते हैं। बता दें कि वीआईपी नंबर कंपनी की तरफ से जारी किए जाते हैं।