LPG गैस कनेक्शन के लिए कैसे करें आवेदन? जानिए – उज्ज्वला योजना के बारे में सबकुछ..

डेस्क : यदि आप भी प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PM Ujjwala Yojana Updates) का लाभ उठाना चाहते हैं तो इस खबर को जरूर पढ़ें। केंद्र सरकार की योजना तहत गरीबों को मुफ्त में रसोई गैस कनेक्‍शन दिया जाएगा। इस समय देश में कई ऐसी महिलाएं हैं जिनके पास एलपीजी गैस सिलेंडर का कनेक्‍शन नहीं है। तो इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको सरकार की आधिकारिक वेबसाइट https://www.pmuy.gov.in/index.aspx पर जाना होगा।

LPG Cylinder

किसे मिलता है PM Ujjwala योजना का लाभ : प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के जरिए सरकार गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले लाभार्थियों को एलपीजी का कनेक्शन दिलवाती है। इस योजना का लाभ केवल महिलाएं उठा सकती हैं। साथ ही आवेदक महिला की उम्र 18 साल से कम होनी चाहिए। इसके अलावा एक घर में एक ही लाभार्थी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। यदि एक ही घर में इस योजना के तहत कोई अन्य एलपीजी कनेक्शन होगा तो उन्हें सरकार उसकी सुविधाएं रद्द कर देगी।

LPG-Cylinder-Gas

PM Ujjwala Yojana का लाभ उठाने के लिए ये सारे डॉक्यूमेंट्स होने अनिवार्य हैं।

  • -उज्ज्वला कनेक्शन के लिए ई-केवाईसी (know your customer) करवाना एक अनिवार्य स्टेप है।
  • -बीपीएल राशन कार्ड या किसी राज्य सरकार द्वारा जारी किया गया राशन कार्ड, जिसमें गरीबी रेखा से नीचे होने प्रमाण होना अनिवार्य
  • -आधार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड में से एक प्रमाण की जरूरत कीl
  • -बैंक खाता नंबर और आईएफएससी कोड की जरूरत पड़ेगी
  • -एक पासपोर्ट साइज का फोटो जरूर रखें

सबसे पहले आप उज्जवाला योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं https://www।pmuy।gov।in/hi/

  • साइट पर आपको इण्डेन, भारत गैस और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (एचपी) के विकल्प दिखेंगे। इनमें से अपनी सुविधा अनुसार विकल्प चुनें
    -इसके बाद सावधानी से डिटेल्स डालें सभी डिटेल्स भरने का काम करें।
    -आप चाहे तो फॉर्म भी डाउनलोड कर सकते हैं। फॉर्म को भरके आप गैस एजेंसी डीलर के पास जमा कर सकते हैं। l
  • जब सारे डॉक्यूमेंट वैरिफाई हो जायेंगे उसके बाद आपको एलपीजी गैस कनेक्शन जारी कर दिया जायेगा।