अबकी बार कितना बढ़ेगा कर्मचारियों का DA? इस दिन आएगा ताजा अपडेट, जानिए डिटेल में..

डेस्क : केंद्रीय सरकार महंगाई भत्ते को लेकर जल्दी ही फैसला लेगी। सरकार की तरफ से बयान में जुलाई 2022 को महंगाई भत्ते का ऐलान होगा. लेकिन, इससे पहले केंद्रीय कर्मचारियों के लिए 31 मई को नया अपडेट आएगा.

Rupees-indian-two

केंद्रीय कर्मचारियों को जल्द ही नया अपडेट मिलने वाला है. 31 मई 2022 को पता लग जाएगा कि अगली बार जुलाई के अंत में महंगाई भत्ता कितना बढ़ेगा. केंद्रीय कर्मचारियों को फिलहाल 34% महंगाई भत्ते (DA) का पैसा मिल रहा है. मौजूदा ट्रेंड के हिसाब से महंगाई भत्ते में 4% बढ़ने के आसार हैं. इसका ऐलान अगस्त 2022 में होगा.

rupees-scheme-three

क्या है DA नंबर्स का ट्रेंड : 7th Pay commission के मुताबिक, केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता साल में दो बार रिवाइज होता है. एक बार साल की शुरुआत में (जनवरी) और दूसरी छमाही की शुरूआत में इसका ऐलान किया जाता है. साल 2022 मे महंगाई भत्ता का ऐलान हो चुका है. ये बढ़कर 34% पहुंचा था. कंज्यूमर महंगाई लगातार बढ़ रही है. ऐसे में महंगाई भत्ता अच्छा होना चाह‍िए। अप्रैल में AICPI इंडेक्स में 1% की बढ़त रही थी. महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की संभावना ज्यादा हैं. 31 मई को यह confirm हो जाएगा।

खबर यह भी है कि 4% तक Hike हो सकती है। यह आंकड़े All India Consumer Price Index (AICPI) के श्रम और रोजगार मंत्रालय (labour ministry) की रिपोर्ट के अनुसार लिया गया है। इस रिपोर्ट में देश के 88 औद्योगिक रूप से शामिल है जिसमे 317 बाजारों से एकत्रित खुदरा की कीमतों (Retail Prices) के आधार 4% Hike की बढ़ोतरी का अनुमान है।