Highway से कितनी दूरी में होना चाहिए घर? जान लीजिए सड़क निर्माण से जुड़े ये नियम…

Highway Road : हर इंसान का सपना होता है कि उसका एक अपना घर हो लेकिन उनका सपना तभी सफल माना जाता है जब वह शहर या सड़क के नजदीक हो। अधिकतर लोग शहर या मार्केट से कनेक्टिविटी रखने के लिए मेन रोड या सड़क के पास में ही घर लेते हैं।

ताकि इसका फायदा आपातकाल स्थिति में उठाया जा सके और किसी भी जरूरत के समय वह काम आ सके। सभी सुख सुविधा पाने के लिए लोग मोटी रकम लगाकर सड़क या हाईवे (Highway Road) के पास मकान तो बना लेते हैं। लेकिन सवाल ये खड़ा होता है कि क्या हाईवे या मेन रोड के पास में मकान बनाना सुरक्षित है? आइये आपको बताते है कि आखिर क्यों लोग हाईवे के पास घर बनाना चाहते है?

सड़क चौड़ी होने पर मुआवजा मिलना

आपने कई बार देखा होगा कि जिन लोगों के घर सड़क के पास होते हैं तो सड़क के चौड़ीकरण का काम चलने पर उन घरों को तोड़ा जाता है। इसके बदले में या घर के नुकसान के बदले में सरकार मकान मालिक को मुआवजा देती है।

जाने सड़क से कितनी दूरी पर होना चाहिए मकान

लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दे कि हर कोई सड़क या हाईवे (Highway Road) के किनारे ऐसे ही घर नहीं बन सकता। सड़क के किनारे घर बनाने के भी कुछ नियम होते हैं। आपको बताते हैं हर राज्य के अनुसार सड़क से निश्चित दूरी पर मकान बनाने के नियम होते हैं और सड़क से मकान की दूरी सरकार द्वारा तय की जाती है। लेकिन अगर आपको सड़क से घर की दूरी का पता करना है तो आप नगर निगम या नगर पालिका में इनकी जानकारी प्राप्त कर सकते है।

सड़क से कितनी दूरी पर घर बनाना सुरक्षित

आपको अपना घर बनाते समय हाईवे (Highway Road) से कुछ दूरी पर ही बनाना चाहिए। आप उसकी सीमा के बाहर निर्धारित ऑफसेट छोड़कर डायवर्टेड प्लॉट पर संबंधित शासकीय विभागों से NOC प्राप्त कर वहां मकान का निर्माण कर सकते है। लेकिन अगर आप हाईवे के नजदीक घर बना रहे हैं तो आपके मकान की दूरी हाईवे (Highway Road) से कम से कम 75 फीट होनी चाहिए।

ये दूरी राष्ट्रीय राजमार्ग और राज्य राजमार्ग के लिए है। इसके अलावा मेजर डिस्ट्रिक्ट रोड़ पर 60 फीट की दूरी और सामान्य डिस्ट्रिक्ट रोड़ पर 50 फीट की दूरी होनी चाहिए। इस दूरी को छोड़ने के बाद ही आप मकान या उसकी बाउंड्री बना सकते है।