MHADA House : अगर आप मुंबई में रहते हैं और घर खरीदने का प्लानिंग कर रहे हैं. तो आपका सपना जल्दी ही पूरा हो सकता है और उसके लिए आपको अधिक पैसे खर्च करने की जरूरत ही नहीं होगी. अब आपके पास मुंबई में सिर्फ आसानी से मिल जाएगा. महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (MHADA) की ओर से घरों की बिक्री का फरमान जारी किया गया है. इस लॉटरी के जरिए आप भी अपना किस्मत भाप सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे ?
7 नवंबर को निकलेगा लॉटरी का रिजल्ट
महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी की ओर से 5,311 घरों को बिजली प्लानिंग की जा रही है. इसमें करीब 1000 से अधिक मकान की बिक्री पीएम आवास योजना के माध्यम से की जा रही है. 16 अक्टूबर तक आसानी से खरीद सकते हैं. वहीं आपके पास में पेमेंट के लिए 18 अक्टूबर तक का समय दिया जाएगा बताइए की लॉटरी के नतीजे को 7 नवंबर को ऐलान किया जाएगा.
किस लोकेशन पर मिल रहा घर ?
अथॉरिटी की ओर से लॉटरी के एक लिस्ट जारी कर दिया गया है. इस लिस्ट के मुताबिक दिन भी घरों के लिए लॉटरी सिस्टम शुरू कर दिया गया है. वह मुंबई के आसपास में ही है, इसमें विरार, थाने, कल्याण, मुंबई, वसई जैसे लोकेशन पर घर आसानी से खरीद सकते हैं.
इसके अलावा घरों की कीमत 9 लाख रुपए से लेकर 49 लाख रुपए तक किया गया है. वहीं एरिया की बात की जाए तो सबसे छोटा अपार्टमेंट 258 वर्ग फुट का होगा और बड़ा अपार्टमेंट 667 वर्ग फुट का होने वाला है.
यहां से करें आवेदन
अगर आप इस स्कीम का फायदा खाना चाहते हैं. तो महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (MHADA) की ऑफिशल वेबसाइट https://housing.mhada.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.