अब घर बनाना हुआ आसान- सीमेंट और सरिया के दामों में आई भारी गिरावट, जानें – लेटेस्ट रेट…

New Price of Cement and Sariya: घर बनाना हर किसी का सपना होता है आजकल की महंगाई के इस दौर में अपना घर बनाने के लिए काफी मशक्कत भी करनी पड़ती है न जाने कितने दिन की तैयारी के बाद यह सपना पूरा हो पाता है. कहते हैं कि घर बनाना कोई आसान काम नहीं है जब घर बनना शुरू होता है तो उसमें पैसे पानी की तरह रहते हैं हर कोई यही सोचकर खर्च करता है कि घर है एक ही बार तो बनेगा लाओ सब लगा दे.

वही घर बनाने के लिए जो सामान लगते हैं बिल्डिंग मटेरियल को लगातार महंगाई होता जा रहा है ऐसे में किसी मध्यमवर्गीय परिवार के लिए अपना घर बनाना काफी कठिन हो गया है

सस्ता हुआ सरिया सीमेंट: आपको बता दें कि भवन निर्माण में जरूरी सामग्री के दाम लगातार उतार-चढ़ाव भरे होते हैं अक्सर देखा जाता है कि कभी ईट महंगी होती है तो कभी सर या तो कभी सीमेंट (New Price of Cement) कभी बाकी राम मटेरियल काफी ऊंचे भाव में बाजारों में बिकते हैं ऐसे में किसी भी मध्यम वर्गीय परिवार के लिए अपने खुद का घर का सपना पूरा करना एक सपना ही रह जाता है लेकिन हम आपके लिए एक बेहद अच्छी खबर लेकर आए हैं.

अगर आपका सपना है खुद का घर बनाने का तो जल्द ही पूरा भी हो सकता है घर बनाने में इस्तेमाल की जाने वाली सीमेंट और सरिया के दाम में गिरावट आई है

क्या है अभी ताजा रेट: सरिया का ताजा रेट अभी 75000 रुपये प्रति टन के अंदर चल रहा है, अगर सीमेंट की बात करें तो सीमेंट ₹400 प्रति बोरी के नीचे तक है. पहले अगर बात की जाए तो सीमेंट सरिया के दाम में उछाल देखने को मिला था लेकिन अभी इनके दाम में गिरावट देखने को मिल रही है