Gold Price: शादी के सीजन में सोने के दाम में भारी ग‍िरावट, घटकर यहां पहुंचा भाव, जान‍िए- 10 ग्राम का लेटेस्‍ट रेट

3 Min Read
Gold-Price-Today

Gold Price: शादियों के सीजन में सोने की कीमत आसमान छू रही है। सोने (Gold Price) की कीमत में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। आज भी सोने की कीमत में इजाफा हो रहा है। आज एमसीएक्स पर सोने (Gold Price) का भाव 61,500 के पार पहुंच गया है। जानकारों का अनुमान है कि सोने की कीमतों में जल्द ही और तेजी देखने को मिलेगी। इसके साथ ही चांदी की कीमत में भी तेजी आई है। चांदी की कीमत आज 78,000 के पार पहुंच गई है। वैश्विक बैंकिंग क्षेत्र में चिंता के माहौल के कारण घरेलू बाजार में सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है।

सोना चांदी कितना महंगा? - मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सोना 0.13 प्रतिशत बढ़कर 61,571 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। इस बीच चांदी 0.16 प्रतिशत की तेजी के साथ 78,161 रुपये प्रति किग्रा हो गई।

फेड रिजर्व ने ब्याज दरें बढ़ाईं – वैश्विक बाजार की बात करें तो वैश्विक बाजार में सोना और चांदी दोनों ही धातुएं महंगी हैं। कॉमेक्स पर सोना 2058 डॉलर प्रति औंस और चांदी 26.31 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी। इसके साथ ही फेड रिजर्व ने भी ब्याज दर में 25 आधार अंकों की बढ़ोतरी की है, जिसका असर बाजार पर भी देखने को मिल रहा है.

68,000 रुपये तक पहुंचेगी सोने की कीमत- जानकारों ने कहा है कि 25 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी के साथ अमेरिका में ब्याज दरें 16 साल के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई हैं। अगले वित्त वर्ष तक सोने की कीमतें 66,000-68,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकती हैं। अगले दो महीने में सोने की कीमत 62,500 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच जाएगी

याद रखने वाली महत्वपूर्ण बात- अगर आप सोना खरीदने बाजार जा रहे हैं तो हॉलमार्क देखकर ही सोना खरीदें। सोने की शुद्धता जांचने के लिए आप सरकारी ऐप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। आप ‘बीआईएस केयर ऐप’ के जरिए सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं। इसके अलावा आप इस एप के जरिए शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं।

Share This Article
सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 4 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।
Exit mobile version