Bank Account : वर्तमान समय में सभी लोगों के पास अपना बैंक अकाउंट होता है। लेकिन कई सारे ऐसे लोग भी हैं जिनके पास एक से अधिक बैंक अकाउंट है लेकिन वह सभी बैंक अकाउंट का इस्तेमाल नहीं करते हैं।
आज के डिजिटल युग में एक से अधिक बैंक खाता खुलवाना आसान हो गया है और इसी कारण से लोगों के पास एक से ज्यादा बैंक के खाते होते हैं। अगर आपके पास एक से ज्यादा बैंकों के खाते हैं तो आपको सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है। आइये जानते है आपको इससे क्या नुकसान हो सकता है?
मिनिमम बैलेंस की परेशानी
एक बार हमारे पास एक से अधिक बैंकों में खाते होते हैं लेकिन बैंकों का यह नियम होता है कि उस खाते में न्यूनतम बैलेंस होना जरूरी है। इस हिसाब से अलग-अलग बैंकों के अलग-अलग न्यूनतम बैलेंस के नियम होते हैं। कुछ बैंकों में मिनिमम बैलेंस की राशि 1000 रुपये है तो कुछ बैंक ऐसे हैं जिनमें न्यूनतम बैलेंस की राशि 2000 रुपये या इससे अधिक हो सकती है। इसलिए बैंकों में न्यूनतम बैलेंस न होने के कारण आपको पेनल्टी भी करनी पड़ सकती है।
डिजिटल फ्रॉड
इसके अलावा अगर आपके पास एक से ज्यादा बैंकों में खाते हैं तो आपके साथ डिजिटल या ऑनलाइन फ्रॉड होने की संभावना भी अधिक हो जाती है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि ज्यादा बैंक खाते होने से आप सभी की जानकारी अपने पास नहीं रख पाते है। इसलिए प्राइवेट बैंक की जानकारियां आसानी से लीक भी हो जाती हैं।
बैंक अकाउंट हो जाता है इनवैलिड
इसके अलावा अगर आपके पास एक से अधिक बैंक खाते हैं तो इनके इनवैलिड होने का खतरा भी बना रहता है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि हम सभी बैंक खातों को सामान्य रूप से चालू नहीं रख पाते हैं और लंबे समय तक इस्तेमाल ना करने पर वह बैंक खाते बंद हो जाते हैं। इस दौरान उन बैंक खातों में जमा पड़ी राशि भी अटक सकती है।