बेटियों के लिए अच्छी खबर! सरकार के इस स्कीम के तहत खाता आएंगे 1 लाख रुपए, जानिए- कैसे मिलेगा लाभ?

डेस्क : अगर आपके घर में भी बेटी है तो आप खुश हो जाइए, क्योंकि केंद्र सरकार की तरफ से लड़कियों के लिए कई सारी योजनाएं चलाई जा रही है, जिसमें सीधे तौर पर उन्हें आर्थिक मदद की जा रही है, इसी क्रम में बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए दिल्ली सरकार सरकार की ओर से “लाड़ली योजना” चलाई गई है, इस योजना के तहत अगर आपके घर में भी बेटी जन्म हुई है तो इसका पूरा खर्चा दिल्ली सरकार उठाएगी।

आपको बता दें कि इस स्कीम के तहत बच्ची के जन्म के समय 11,000₹ देकर बच्ची के माता-पिता की आर्थिक मदद की जाती है, इसके बाद समय-समय पर सरकार की और से बच्ची के खाता में पैसा जमा होता रहता है, यही नहीं बच्ची के पढ़ाई-लिखाई की जिम्मेदारी भी दिल्ली सरकार स्वयं उठाती है, तो चलिए आपको डिटेल में बताते हैं।

विदित हो कि इस योजना का लाभ उन्हें ही दिया जाएगा, जिनका जन्‍म दिल्‍ली के अस्‍पताल में हुआ है और वह दिल्‍ली की निवासी है, जन्‍म अगर अस्‍पताल में हुआ है तो उसे 11,000₹ दिया जाता है, जबकि घर पर जन्‍म होने पर 10,000₹ दिया जाता है, लेकिन यह धनराशि लड़की के नाम से ही बैंक खाते में जमा की जाती है, जो 18 साल पूरा होने पर बिटिया निकाल सकती है।

ध्यान रहे लड़की के 18 साल से पहले परिवार का कोई सदस्य इस रुपैया को नहीं निकल सकता है, इसके तहत NCR क्षेत्र की लड़कियों को लाभ नहीं दिया जाता है, केवल दिल्‍ली की लड़कियां लाभ ले सकती हैं, इस योजना का उद्देश्‍य प्रदेश की लाड़ली को सशक्‍त बनाना और भ्रूण हत्‍या को रोकना है।

इस योजना के तहत शिक्षा पर सहायता राशि के साथ ही 1 लाख रुपये का लाभ दिया जाता है पर यह लाभ सभी बच्चियों को नहीं दिया जाता है, यह लाभ उन्हीं को मिलता जिनका जन्‍म के समय ही आवेदन किया गया है और कक्षा 1,6,9 व 12 या फिर 10वीं पास के बाद हर बार नवीनीकरण कराया गया है, बाकी सभी बच्चियों को इस योजना के तहत जमा की गई रकम पर ब्‍याज दिया जाता है, बच्ची बालिग होने पर पूरी धनराशि निकाल सकती है।