इस सरकारी कंपनी के शेयर ने निवेशकों को किया मालामाल, 1 लाख रुपये का निवेश बना 2.5 करोड़- जानिए

डेस्क : लोगों के दिमाग में अब तक एक मिथ बना हुआ है कि शेयर मार्केट में निवेश करना एक जुआ है। यह बिल्कुल ही गलत है। अगर निवेशक शॉर्ट टर्म पर ज्यादा ध्यान देते हैं तो इन्वेस्टमेंट डूबने का खतरा बना रहता है। जानकार हमेशा सलाह देते हैं कि किसी कंपनी में इन्वेस्ट को लांग टर्म होल्ड करने की जरूरत होती है।

लांग टर्म इन्वेस्टमेंट हमेशा ही एक अच्छा रिटर्न देते हैं। लांग टर्म इन्वेस्टमेंट से अच्छा पैसा कमाने का एक उदाहरण हम आज आपको बताते हैं। भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड में जिन इन्वेस्टर्स ने आज से 23 साल पहले 1 लाख रुपए निवेश किया था, आज वो पूरे 2.65 करोड़ रुपए के मालिक हैं।

लांग टर्म होल्ड ने किया हैं मालामाल : दिसंबर 2000 से लेकर अब तक भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड ने चार अवसरों पर बोनस शेयरों की घोषणा की है। पिछले 23 सालो में BPCL ने दिसंबर 2000, जुलाई 2012, जुलाई 2016 और जुलाई 2017 में ट्रेड एक्स-बोनस इन्वेस्टर्स को शेयर किया है। शुरूआत के 3 मौको पर कंपनी ने 1:1 बोनस शेयरों की घोषणा की थी जबकि 2017 के समय कंपनी ने 1:2 बोनस शेयरों की घोषणा करी थी।

बोनस शेयरो से निवेशक को मिला हैं लाभ : अगर किसी निवेशक ने BPCL में अगस्त 2000 की शुरुआत में 1 लाख रुपये का निवेश किया हैं तो उस समय कंपनी के शेयर की कीमत 15 रुपए प्रति शेयर की थी। उस समय 1 लाख रुपए के निवेश से निवेशक को 6,667 BPCLके शेयर मिला होगा। BPCL के ये 6,667 शेयर 2000 के बोनस शेयर के साथ ही अब तक ये 8000 की संख्या में हो गए होंगे।