Good News : सरसों तेल में आई गिरावट, नई कीमत आपको कर देगी खुश, जानें –

न्यूज़ डेस्क : महंगाई दिनों- दिन बढ़ती जा रही है। लोग परेशान हो रहे हैं और महंगाई की सुई भोजन पर आ कर टिक जाए तब ज्यादा परेशान करती है। हालांकि आम नागरिकों के लिए राहत भरी खबर है। फिलहाल बाजार में खाने वाले तेल तिलहन की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। दिल्ली तेल तिलहन मार्केट में कच्चे पाम तेल जिसे पामोलिन कहते हैं, इसकी कीमत में गिरावट देखी गई है। जानकारी के मुताबिक सरकार के कोटा प्रणाली के कारण से शार्ट सप्लाई होने पर सोयाबीन के भाव में गिरावट देखा गया।

सस्ता हुआ तेल तिलहन

प्राप्त जानकारी के अनुसार पामोलिन सोयाबीन के मुकाबले सस्ता होने से रिफाइंड सोयाबीन की मांग प्रभावित हुई है, जिससे समीक्षाधीन सप्ताह में सोयाबीन दिल्ली और इंदौर तेल कीमतों में गिरावट आई है। सूत्रों ने बताया कि मंडियों में मूंगफली और बिनौला की नई फसल की आवक बढ़ने से उनके तेल और तिलहन के भाव में गिरावट आई है।

सरसो तेल में उतार- चढाव

पिछले सप्ताह सरसों दाना का भाव पिछले सप्ताह के शुक्रवार के बंद भाव की तुलना में 50 रुपये बढ़कर 7,475-7,525 रुपये प्रति क्विंटल हो गया। समीक्षाधीन सप्ताहांत में सरसों दादरी तेल 50 रुपये की तेजी के साथ 15,400 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ। दूसरी ओर सरसों, पक्की घानी और कच्ची घानी तेल की कीमत भी 10-10 रुपए की तेजी के साथ क्रमश: 2,340-2,470 रुपए और 2,410-2,525 रुपए प्रति टिन (15 किग्रा) हो गई।

सोयाबीन का हाल

बीते सप्ताह सोयाबीन अनाज और लूज का थोक भाव 300 रुपये और 250 रुपये की वृद्धि के साथ 5,800-5,900 रुपये और 5,610-5,660 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ। सोयाबीन दिल्ली का थोक भाव 100 रुपये की गिरावट के साथ 15,100 रुपये पर आ गया। सोयाबीन इंदौर का भाव 50 रुपये की गिरावट के साथ 14,800 रुपये पर बंद हुआ।