Gold Price Update : क्या आप भी इन दिनों ज्वेलरी खरीदने के मूड में है तो यह खबर आपके बड़े काम की साबित हो सकती है। जी हां..आज यानी 3 अक्टूबर 2023 मंगलवार को सोना (Gold Price Today) के दाम में लगातार उतार चढ़ाव के बाद सराफा मार्केट में मंदी आई है। बता दे की आज 10 ग्राम सोने (Gold Price Update) की कीमतें कल के मुकाबले कम हुई है।
जबकि, चांदी के भाव (Silver PriceUpdate) में ₹2000 की कमी आई है। जारी bankbazar.com के मुताबिक, आज 24 कैरेट का 10 ग्राम प्योर सोना (Gold) के दाम कल के मुकाबले ₹160 कम पर रहेंगे। अगर, चांदी (Silver) के रेट की बात करें तो इसमें भी कुछ दिन से लगे ब्रेक के बाद कम घट हुआ। हालांकि, आज चांदी के भाव 2000 रुपये गिर गए हैं।
अगर, बात करें 24 कैरेट सोने (Gold Prices Today) की तो 99.9% शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91% शुद्ध होता है। 22 कैरेट सोना में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है। जबकि, 24 कैरेट गोल्ड सबसे शुद्ध होने के कारण काफी लचीला और कमजोर होता है।