Gold Price : खरीदना चाहते हैं सोना-चांदी तो जल्दी करें, जानें कितने रुपये हुआ सस्ता

यदि आपका भी सोना या चांदी खरीदने का मन हो तो ये खबर आपके बेहद काम की है। वैसे तो बाजार में बीते कुछ दिनों में उथल पुथल जारी है। इसी बीच एक बार फिर सोने चांदी के दाम में कमी देखी गई है। जिसके बाद अभी सोना सोना 517000 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 55700 रुपये प्रति किलो के करीब कारोबार कर रही है। इतनी गिरावट के बाद सोना अपने ऑलटाइम हाई से करीब 4500 और चांदी 24300 रुपये सस्ता मिल रही है।

वीकेंड पर जारी नहीं होते नए रेट आपको बता दें हफ्ते के 5 कारोबारी दिन इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) की ओर से धातुओं की कीमत अपडेट होती, वो भी दिन में 2 बार। पर वीकेंड पर इनके भाव शुक्रवार के बंद भाव जितने ही रहते हैं। जिस कारण केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं। पिछले कारोबारी हफ्ते के पांचवें दिन शुक्रवार को सोना 426 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से सस्ता होकर 51668 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं चांदी 276 रुपये सस्ती होकर 55607 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। पिछले कारोबारी दिन की तुलना में को चांदी 659 रुपये सस्ता होकर 55883 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।

यहां जाने ताजा भाव शुक्रवार को 24 कैरेट वाला सोना 426 रुपया सस्ता होकर 51668 रुपये प्रति 10ग्राम, 23 कैरेट वाला सोना 424 रुपया सस्ता होकर 51461 रुपये प्रति 10ग्राम, 22 कैरेट वाला सोना 390 रुपया सस्ता होकर 47328 रुपये प्रति 10ग्राम 18 कैरेट वाला सोना 320 रुपया सस्ता होकर 38751 रुपये प्रति 10ग्राम और 14 कैरेट वाला सोना 249 रुपये सस्ता होकर 30226 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था।