Gold Price : सोना खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर, कीमत को लेकर आया ये बड़ा अपडेट, फटाफट चेक कर लें ताजा रेट

फेस्टिव सीजन अब देश में दस्तक देने ही वाला है। तो यदि आप भी गहने या जेवर खरीदने की इच्छा रखते हैं तो ये खबर आपके लिए है। इस हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को सोने के साथ-साथ चांदी कीमत में तेजी देखी गई है। इस समय सोना 51000 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 54400 रुपये प्रति किलो के करीब कारोबार कर रही है। हालांकि इस समय पीली धातु अपने ऑलटाइम हाई से करीब 5300 और चांदी 25600 रुपये सस्ता बिक रही है।

शुक्रवार को सोना 349 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से महंगा होकर 50902 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर खुला। जबकि गुरुवार को सोना 208 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से सस्ता होकर 50553 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।

वहीं चांदी की बात करें तो आज चांदी 924 रुपये महंगा होकर 54320 रुपये प्रति किलो पर खुली। वहीं बीते कारोबारी दिन चांदी भी 300 रूपए की गिरावट के साथ 53396 रूपए प्रति किलो पर बंद हुई थी। ।

14 से 24 कैरेट सोना का ताजा भाव आज शुक्रवार को को 24 कैरेट वाला सोना 349 महंगा सस्ता होकर 50902 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना 348 रुपया की बढ़त के साथ होकर 50699 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 319 रुपया महंगा होकर 46626 रुपये, 18 कैरेट वाला सोना 261 रुपया महंगा होकर 38176 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 203 रुपये महंगा होकर 29777 रुपये प्रति 10 ग्राम के दर से खुला है।

ऑलटाइम हाई से सस्ते मिल रहे धातु सोना फिलहाल अपने ऑलटाइम हाई से करीब 5296 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता मिल रहा है। मालूम हो अगस्त में 2020 में सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट पर पहुंचा था। उस समय सोना 56200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर देखा गया था। वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 25660 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रही है। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है।