Gold Price  : बाजार में सोना चांदी के दाम में तेजी, जानें आज का ताजा भाव

2 Min Read

आज 2 सितंबर शुक्रवार को सोने और चांदी के भाव में भारी गिरावट थम गई है। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन दोनों कीमती धातुओं (Gold Silver Price) के भाव में तेजी देखी गई। वहीं अमेरिकी बाजार में चार द‍िन से चल रही ग‍िरावट आज रुक गई। जिसका असर आज भारतीय शेयर बाजार पर भी देखा गया। शुक्रवार को सर्राफा बाजार और एमसीएक्‍स मार्केट दोनों में ही तेजी देखी गई।

शुक्रवार को धातुओं में दिखी तेजी हफ्ते के आखिरी दिन सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमत में तेजी दिखी। इंडिया बुलियंस एसोसिएशन (https://ibjarates.com) की तरफ से जारी रेट के मुताबिक, गुरुवार के हिसाब से आज चांदी 360 रुपये प्रत‍ि क‍िलोग्राम की तेजी के साथ 52382 रुपये पर कारोबार कर रही है। साथ ही 24 कैरेट वाला सोना शुक्रवार को 61 रुपये की मामूली तेजी के साथ 50470 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है।

1 महीने पुराने रेट पर पहुंचा सोना इस समय की बात करें तो सोना डेढ़ महीने पुराने स्‍तर पर कारोबार कर रहा है। बीते 15 जुलाई को सोने का रेट 50403 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम दर्ज किया गया था। साथ ही चांदी दो साल के न्‍यूनतम स्‍तर पर चल रही है। डोमेस्टिक मार्केट में MCX पर सोना दोपहर में 161 रुपये चढ़कर 50231 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं द‍िसंबर ड‍िलीवरी के चांदी 298 रुपये की तेजी के साथ 52900 रुपये पर दर्ज की गई थी। जानकारों को उम्‍मीद है क‍ि सोने के दाम में अभी उठा-पटक की स्‍थ‍ित‍ि जारी रहेगी।

इंडिया बुलियंस एसोसिएशन द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, 23 कैरेट गोल्‍ड 50268 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम, 22 कैरेट वाला सोना 46230 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम, 20 कैरेट सोना 37852 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और 18 कैरेट गोल्‍ड 29525 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है।

Share This Article
Exit mobile version