Gold खरीदारों की लगी लॉटरी! ₹3700 की आई भारी गिरावट, जानें – 24 कैरेट का ताजा भाव

डेस्क : अगर आप सोना या फिर चांदी की खरीदारी का मन बना रहे है तो आपको सोने के ताजा रेट को जन लेना चाहिए। सोने और चांदी की पिछले कुछ दिनों से कीमत में उथल-पुथल जारी है जहा अब सोना 52500 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 58300 रुपये प्रति किलो के करीब हो गया है। इतना ही नहीं सोना अपने ऑलटाइम हाई से करीब 3700 और चांदी 21600 रुपये सस्ता में मिल रही है। दरअसल इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं होते हैं। वही आज सोमवार है लेकिन स्वतंत्रा दिवस दिवस होने के कारण आज भी भारतीय सर्राफा बाजार बंद रहेगा।

इससे पहले पिछले कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन भी शुक्रवार को सोना 1 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से महंगा होकर 52461रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। जबकि पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को सोना 112 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से महंगा होकर 52460 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ। वहीं चांदी की बात करे तो 348 रुपये सस्ता होकर 58352 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। जबकि पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को चांदी 256 रुपये महंगा होकर 58700 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।

इस गिरावट के बाद भी सोना फिलहाल अपने ऑलटाइम हाई से करीब 3739 रुपये सस्ता बिका रहा है। बता दें कि सोने ने अगस्त 2020 में अपना ऑलटाइम हाई बनाया था। उस वक्त सोना 56200 रुपये तक पहुंच गया था। वहीं अब चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 21628 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा है। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो रहा है।

अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में सोने चांदी की कीमत में हलचल : रूस और यूक्रेन के बीच पिछले 170 दिनों से जारी युद्ध और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में जारी उतार-चढ़ाव के कारण हुआ है। भारत समेत दुनियाभर के सर्राफा बाजार में अस्थिरता की स्थिति बनी हुई है। ऐसे स्थिति में दुनियाभर में सोने और चांदी की कीमत में भी हलचल देखी जा रही है।