विजयादशमी पर सातवें आसमान पर सोना, चांदी के भी बढ़े भाव, जानिए ताजा दाम

डेस्क : त्योहारी सीजन में एक बार फिर सोने के साथ चांदी की कीमतों में तेजी आने लगी है। पिछले कुछ दिनों से सोने-चांदी की कीमतों में लगातार तेजी दर्ज की जा रही है। इस कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को सोने के साथ ही चांदी के भाव में भी जबरदस्त तेजी देखने को मिली।

इस तेजी के बाद सोना 51300 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऊपर और चांदी 61000 रुपये प्रति किलो से ऊपर बिक रही है। हालांकि सोना अब तक के उच्चतम स्तर से करीब 4900 रुपये और चांदी का भाव 18000 रुपये कम हो रहा है।

सोमवार को सोना 899 रुपये प्रति दस ग्राम महंगा हो गया और 51286 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। जबकि सोमवार को आखिरी कारोबारी दिन सोना 85 रुपये प्रति दस ग्राम महंगा होकर 50387 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

वहीं चांदी 3717 रुपये महंगी होकर 61034 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। जबकि सोमवार को आखिरी कारोबारी दिन चांदी 979 रुपये प्रति किलो महंगी होकर 57317 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।

इस तरह मंगलवार को 24 कैरेट सोना 899 रुपये बढ़कर 51286 रुपये, 23 कैरेट सोना 896 रुपये 51081 रुपये, 22 कैरेट सोना 823 रुपये 46978 रुपये, 18 कैरेट सोना 675 रुपये 38465 रुपये और 14 कैरेट सोना 675 रुपये महंगा हो गया। कैरेट सोना 526 रुपये महंगा हुआ और 30002 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ।

सोना फिलहाल अपने अब तक के उच्चतम स्तर से करीब 4919 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता बिक रहा है। आपको बता दें कि अगस्त 2020 में सोने ने अपना सर्वकालिक उच्च स्तर बनाया था। उस समय सोना 56200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 18946 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से सस्ती हो रहा था।