7वें आसमान पर Gold, जानें – 24 कैरेट का ताजा भाव..

न्यूज डेस्क : त्योहार के बाद अब शादी विवाह के लिए में लोग सोना चांदी खरीदना शुरू करेंगे। सीजन शुरू होते ही इसके कीमत में उछाल दर्ज की गई है। बीते 7 दिनों में सोने और चांदी की भाव में बढ़ोतरी देखी जा रही है। इस कारोबारी सप्ताह चल रहे दूसरे दिन सोने और चांदी की कीमत में तेजी देखने को मिली।

बता दें कि के बाजार में मंगलवार को सोना 393 रूपये प्रति 10 ग्राम वहीं चांदी 687 रूपये प्रति किलो ग्राम की दर से महंगी रही। ऐसे में सोना की बात करें तो 52900 रुपए प्रति 10 ग्राम बिक रही है। चांदी 62300 रूपये प्रति किलो की दर से आप बाजार में खरीद सकते हैं। इस उछाल के बाद भी आप सोना और चांदी सस्ता खरीद सकते हैं। सोना 3300 प्रति 10 ग्राम और चांदी 17700 प्रति किलो हिसाब से सस्ता खरीद सकते हैं।

इस तेजी के बाद सोमवार को इस कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोना 393 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा होकर 52823 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ। जबकि सोमवार को सोना 149 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हुआ और सोमवार को 52430 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ।

ताजा रेट

इस कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन 24 कैरेट सोना 393 रुपये महंगा होकर 52823 रुपये, 23 कैरेट सोना 391 रुपये बढ़कर 52611 रुपये, 22 कैरेट सोना 360 रुपये बढ़कर 48386 रुपये, 18 कैरेट सोना 294 रुपये बढ़कर 39617 रुपये और 14 कैरेट सोना 396 रुपये महंगा हो गया. 230 रुपए महंगा होकर 30902 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ।

एक मिस्ड कॉल पर रेट की जानकारी

आप घर बैठे गोल्ड ज्वेलरी के रीसेल प्राइस जानना चाहते हैं। इसके लिए सिर्फ एक मिस कॉल करना होगा। इस 8955664433 पर आप मिस कॉल कर सकते हैं। मिस कॉल के कुछ ही देर बाद एसएमएस के माध्यम से rets की जानकारी आपको दे दी जाएगी। इसके अलावा सोने-चांदी की कीमतों से अपडेट रहना चाहते हैं तो www.ibja.co या ibjarates.com पर विजिट कर सकते हैं।