7वें आसमान से औंधे मुंह गिरा Gold, अब महज ₹30525 में खरीदें 10 ग्राम सोना..

डेस्क : सोना या फिर चांदी के गहने खरीदने का प्लान कर रहे लोगों के लिए अब खुशखबरी है जैसा कि आपने देखा पिछले कई दिनों से सोने-चांदी की कीमत में उतार-चढ़ाव जारी था.है। इसी बीच कारोबारी हफ्ते के पहले दिन भारतीय सर्राफा बाजार में सोने के साथ-साथ चांदी कीमत में भारी गिरावट आई है.

आज सोने का भाव 281 रुपये की दर से सस्ता हुआ है, जबकि चांदी की कीमत में 447 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है. फिलहाल सोना 52200 रुपये और चांदी 58000 रुपये के करीब बिक रही है। साथ ही ऑलटाइम हाई से सोना 4,000 रुपये और चांदी 22,000 रुपये सस्ता मिल रही है।

इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन की बेवसाइट के मुताबिक इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोना 181 रुपये सस्ता होकर 52180 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर खुला। वही पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार को सोना 1 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से महंगा होकर 52461 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं बात करें चांदी की तो चांदी 447 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता होकर 57905 रुपये के स्तर पर खुली। जबकि पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार को चांदी 348 रुपये सस्ता होकर 58352 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।