बसंत पंचमी के मौके पर धड़ाम हुआ Gold – दाम आई भारी गिरावट, जानें – 14 से 24 कैरेट का ताजा भाव ..

डेस्क : पूरे देश में इस समय शादियों का सीजन बड़े ही धूम धड़ाके के साथ चल रहा है. शादियों के सीजन में लोग गहनों और आभूषणों की खरीदारी जोरों शोरों से करते हैं. शादी के सीजन में सोना एक बार फिर से सस्ता हुआ है
लेकिन फिर भी इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा ही लग रही है, सोने और चांदी के कीमत कितनी भी कम हो जाए खरीदने वालों की स्थिति मत हमेशा ज्यादा ही लगती है।

क्या है गोल्ड प्राइस: शादी के सीजन में सोना सस्ता जरूर हुआ है लेकिन इसके बाद भी इसकी कीमत ₹57000 प्रति 10 ग्राम की है. इसी कारोबारी हफ्ते के तीसरे ही दिन गोल्ड के साथ-साथ चांदी के दाम में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई। बुधवार को गोल्ड 184 रुपये प्रति 10 gm की दर से सस्ता हुआ, जबकि चांदी की कीमत में 243 रुपये प्रति किग्रा की दर से गिरावट दर्ज की गई। हम आपको बता दें कि 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के इस मौके पर आज भारतीय सर्राफा बाजार बंद है और अभी कोई भी नया रेट जारी नहीं होगा।

इस बुधवार को गोल्ड (Gold Price Update) 184 रुपये प्रति 10 gm की दर से सस्ता होकर 57138 रुपये प्रति किग्रा के स्तर पर जाकर बंद हुआ। जबकि पिछले कारोबारी दिन मंगलवार को सोना 278 रुपये प्रति 10 gm की उछलकर 57322 रुपये प्रति 10 gm के स्तर पर जाकर बंद हुआ था।