Gold खरीदारों के लिए खुशखबरी! 8150 रुपये सस्ता हुआ सोना, जानें – नया रेट..

डेस्क : बीते लंबे वक्त से सोने के भाव में लगातार उतार-चढ़ाव देखने के बावजूद बाजार में सोने की मांग बहुत तेजी से बढ़ रही है. सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने के भाव में कुछ बढ़त देखने को मिली. जहां हरतालिका तीज के अवसर पर सोना अपने रिकॉर्ड हाई रेट से बेहद सस्ता बिक रहा है, ऐसे में आप अपनी पत्नी को इस त्यौहार पर गोल्ड ज्वेलरी को गिफ्ट के रूप में दे सकते हैं. तो आइए जानते हैं आज सर्राफा बाजार में आज क्या है सोने का नया रेट

सर्राफा बाजार में सोने के भाव में आई बढ़त के बाद ही मंगलवार को 22 कैरट सोने का भाव 47,250 रुपये प्रति दस ग्राम को पार कर चुका है. रिपोर्ट के अनुसार, इससे पहले बाजार खुलते ही सोने के भाव में 100 रुपये प्रति दस ग्राम की बढ़त देखने को मिली है.. इससे पहले सोमवार को 22 कैरट सोने के भाव में 150 रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट देखने को मिली थी.

इसके अलावा 24 कैरट सोने के भाव में भी मंगलवार को बढ़त दर्ज की गई. मंगलवार को बाजार खुलने से पहले 24 कैरट सोने का भाव 51,430 रुपये प्रति दस ग्राम देखने को मिला था. इसके बाद सोने के दाम में 110 रुपये प्रति दस ग्राम की बढ़त देखने को मिली थी , जिसके बाद अब यह 51,540 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर बिक रहा है.

वही साल 2020 के अगस्त महीने में सोने का भाव अपने ऑल टाइम हाई रेट पर पहुंच गया था. जहां अगस्त, 2020 में सोने का भाव 55,400 रुपये प्रति दस ग्राम पहुंच गया था. वही आज बाजार में 22 कैरट सोने का भाव 47,250 रुपये प्रति दस ग्राम है. आज के भाव की अगर हम ऑल टाइम हाई रेट से तुलना करें, तो सोना 8,150 रुपये प्रति दस ग्राम तक टूट चुका है.