Gold ग्राहकों की खुली किस्मत! आचनक इतना सस्ता हुआ सोना, जानें – 10gm का ताजा भाव..

2 Min Read

डेस्क : पवन नवरात्रि से पहले अगर आप भी गोल्ड या फिर गोल्ड के गहने खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी और जरूरी खबर है। इस कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन मंगलवार को जहां गोल्ड के दाम में थोड़ी तेजी दर्ज की गई है वहीं चांदी के भाव रहे। फिलहाल सोना 49368 रुपये प्रति 10 gmऔर चांदी 56354 रुपये प्रति किग्रा के करीब बिक रही है। इतना ही नहीं गोल्ड अपने ऑलटाइम हाई से करीब 6800 और चांदी 23600 रुपये सस्ता मिल रही है।

मंगलवार को सोना (Gold Price) 48 रुपये प्रति 10 gm की दर से महंगा होकर 49368 रुपये प्रति 10 gm के स्तर पर बंद हुआ। जबकि पिछले कारोबारी दिन सोमवार को सोना (Gold Rate) 21 रुपये प्रति 10 gm की दर से सस्ता होकर 49320 रुपये प्रति 10 gm के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं चांदी (Silver Price) के भाव स्थिर रहे और 56354 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई। जबकि पिछले कारोबारी दिन सोमवार को चांदी (Silver Rate) 1210 रुपये महंगा होकर 56354 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई थी।

14 से 24 कैरेट गोल्ड का ताजा भाव : इस तरह मंगलवार को 24 कैरेट वाला गोल्ड 48 महंगा होकर 49368 रुपये, 23 कैरेट वाला गोल्ड 47 रुपया महंगा होकर 49170 रुपये, 22 कैरेट वाला गोल्ड 44 रुपया महंगा होकर 45221 रुपये, 18 कैरेट वाला गोल्ड 36 रुपया महंगा होकर 37026 रुपये और 14 कैरेट वाला गोल्ड 28 रुपये महंगा होकर 28880 रुपये प्रति 10 gm के स्तर पर जाकर बंद हुआ था।

Share This Article
सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 4 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।
Exit mobile version