Gold Price : अचानक ₹4700 सस्ता हो गया सोना, जानिए – अपने मार्केट का ताजा रेट –

डेस्क : सोना या फिर सोने के गहने खरीदने का मन अगर आप भी बना रहे हैं तो ये ख़बर आपके लिए जरूरी है। पिछले कई दिनों से सोने-चांदी की कीमत में जारी उथल-पुथल जारी है। अब इसी बीच कारोबारी हफ्ते के पांचवें दिन यानी 29 July भी सोने के साथ-साथ चांदी के दाम तेजी दर्ज की गई। 244 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सोने की कीमत में बढ़त दर्ज की गई।

Gold Price Today

वहीं 1581 रुपये प्रति किलो की दर से चांदी महंगी हुई। इसके बावजूद सोना 52000 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 58000 रुपये प्रति किलो के आस पास बिक रही है। इसके साथ सोना अपने ऑलटाइम हाई से लगभग 4700 और चांदी 22000 रुपये से भी सस्ता मिल रही है। केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को Ibja की ओर से रेट जारी नहीं किए जाते हैं। शुक्रवार को सोना 244 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से महंगा होकर 51466 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था जबकि इससे पहले कारोबारी दिन यानी गुरुवार को 380 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से सस्ता होकर सोना 51222 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।

साथ ही चांदी 1581 रुपये महंगा होकर 57553 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। वहीं अगर पिछले कारोबारी दिन बुधवार की बात करें तो चांदी 1132 रुपये महंगा होकर 55972 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी। यदि घर बैठे आप सोने को चांदी की कीमत जानना चाहते हैं तो 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही देर में आपके फोन पर एसएमएस (SMS) के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। साथ ही लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए आप www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं।