Gold Price : रक्षा बंधन से पहले ₹4700 सस्ता हुआ सोना, जानिए – 10 ग्राम Gold का ताजा रेट..

डेस्क : राखी का त्योहार नजदीक है। ऐसे में अगर आप भी सोने या फिर चांदी के गहने खरीदने का विचार कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी और बेहद जरूरी खबर है। पिछले कई दिनों से सोने-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा हैं। इस बीच इस कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन भारतीय सर्राफा बाजार में सोने के साथ-साथ चांदी की कीमतों में भी नरमी देखी जा रही है।

वर्तमान में सोना 63 रुपये की दर से सस्ता हुआ है, जबकि चांदी की कीमत में 847 रुपये तक की गिरावट देखी जा रही है। इस नरमी के बाद भी सोना 51500 रुपये नीचे और चांदी 57000 रुपये के करीब बिक रही है। इसके साथ ही सोना ऑलटाइम हाई से करीब 4700 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 22800 रुपये प्रति किलो की दर से भी सस्ती उपलब्ध है।

IBJA पर सोने और चांदी का हाल : इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) की ऑफिसियल बेवसाइट के अनुसार इस कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन यानी (3 August) बुधवार को सोना (Gold Price Update) 63 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से सस्ता होकर 51486 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर खुल गया। जबकि पिछले कारोबारी दिन 2 अगस्त दिन मंगलवार को सोना (Gold Price) 119 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से महंगा होकर 51549 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हो गया था।

वहीं आज चांदी (Silver Price Update) 847 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता होकर कृभव57057 रुपये के स्तर पर खुला जबकि पिछले कारोबारी दिन 2 अगस्त मंगलवार को चांदी (Silver Price) 475 रुपये सस्ता होकर 57904 रुपये प्रति किलो पर जाकर बंद हुई थी।