रक्षाबंधन से पहले आम लोगों की चमकी किस्मत! मार्केट में ₹4161 सस्ता हुआ Gold, जानें – 10 ग्राम का ताजा रेट..

डेस्क : राखी के त्योहार के मौके पर अगर आप भी गोल्ड या फिर सोने के गहने खरीदने यदि मन बना रहे हैं तो आपके लिए खबर जरूरी है। पिछले कई दिनों से सोने की कीमत में भारी उतार चढ़ाव व उथल-पुथल के बीच इस कारोबारी हफ्ते के चौथे ही दिन (4 अगस्त) को भी सोने के दामों के साथ-साथ चांदी के दाम में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई हैं।

सोने की कीमत में अभी 473 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से तेजी दर्ज की गई। वहीं दूसरी तरफ चांदी 748 रुपये प्रति किलो की दर से महंगी हुई। इसके बाद सोने में 52000 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी में 58000 रुपये प्रति किलो के दर से बिक रही है। इसके साथ सोना अपने अबतक के सर्वोत्तम स्तर से करीब 4100 और वही चांदी करीब 22000 रुपये सस्ती मिल रही है।

बीते गुरुवार को सोने का दाम(Gold Price) 473 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से महंगा होकर 52039 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर जाकर बंद हुआ। जबकि पिछले कारोबारी दिन बुधवार को सोने का दाम (Gold Rate) 17 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से महंगा होकर 52039 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर जाकर बंद हुआ था। वहीं दूसरी तरफ चांदी (Silver Price) 748 रुपये महंगा होकर 58057 रुपये प्रति किलो पर जाकर बंद हुई। जबकि पिछले कारोबारी दिन बुधवार को चांदी का दाम (Silver Rate) 595 रुपये सस्ता होकर 57309 रुपये प्रति किलो पर जाकर बंद हुई थी।