Gold Price Update : सोना ₹4100 हुआ सस्ता, चांदी के भाव भी लुढ़की, जानें – लेटेस्ट रेट्स..

डेस्क : आप भी अगर गोल्ड या फिर गोल्ड के ज्वैलरी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए यह जरूरी खबर है। इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन गोल्ड के साथ-साथ चांदी की कीमत में तेजी दर्ज की गई। इस तेजी के बावजूद फिलहाल गोल्ड 52100 रुपये प्रति 10 gm और चांदी 55900 रुपये प्रति किग्रा के करीब बिक रही है। इतना ही नहीं गोल्ड अपने ऑलटाइम हाई से करीब 4100 और चांदी 24000 रुपये सस्ता मिल रही है।

गुरुवार को गोल्ड (Gold Price) 464 रुपये प्रति 10 gm की दर से महंगा होकर 52094 रुपये प्रति 10 gm के स्तर पर जाकर बंद हुआ। जबकि पिछले कारोबारी दिन बुधवार को गोल्ड (Gold Rate) 209 रुपये प्रति 10gm की दर से महंगा होकर 55883 रुपये प्रति 10 gm के स्तर पर जाकर बंद हुआ था। वहीं चांदी (Silver Price) 659 रुपये सस्ता होकर करीब 55883 रुपये प्रति किलो पर जाकर बंद हुई। जबकि पिछले कारोबारी दिन बुधवार को चांदी (Silver Rate) 224 रुपये महंगा होकर 55883 रुपये प्रति किलो पर जाकर बंद हुई थी।

14 से 24 कैरेट गोल्ड का ताजा भाव : इस तरह गुरुवार को 24 कैरेट वाला गोल्ड 464 रुपया महंगा होकर 52094 रुपये, 23 कैरेट वाला गोल्ड 462 रुपया महंगा होकर 51885 रुपये, 22 कैरेट वाला गोल्ड 425 रुपया महंगा होकर 47718 रुपये, 18 कैरेट वाला गोल्ड 348 रुपया महंगा होकर 39071 रुपये और 14 कैरेट वाला गोल्ड 194 रुपये महंगा होकर 30475 रुपये प्रति 10 gm के स्तर पर जाकर बंद हुआ था।

ऑलटाइम हाई से गोल्ड 4100 और चांदी 24000 रुपये मिल रहा है सस्ता : गोल्ड फिलहाल अपने ऑलटाइम हाई से करीब 4106 रुपये प्रति 10 gm रुपये सस्ता बिका रहा है। आपको बता दें कि गोल्ड ने अगस्त 2020 में अपना ऑलटाइम हाई स्तर बनाया था। उस वक्त सोना 56200 रुपये प्रति 10 gm के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 24097 रुपये प्रति किग्रा की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी का अबतक का सबसे उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो पर है।