Gold Prize: फिर औंधे मुंह गिरे Gold के दाम, खरीदारी से पहले यहां जानें 10 ग्राम का भाव

Gold Prize : सर्राफा बाजार से आज सोने चांदी के भाव को लेकर बड़ा बदलाव देखने को मिला हैं गुरुवार 18 अगस्त को बीते दिन के बंद भाव से सस्ता होकर सोना खुला। गुरुवार को 24 कैरेट सोने में 60 रूपए का फर्क देखा गया। साथ ही 23 और 22 कैरेट सोने में भी गिरावट देखी गई।

वहीं, तो और भी ज्यादा औंधे मुंह गिरी है। आज 1171 रुपये गिरकर चांदी 56650 रुपये प्रति किलो के रेट पर खुली। आपको बता दें अब शुद्ध सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट से 56254 रुपये प्रति 10 ग्राम से 4280 रुपये सस्ता हो चुका है। वहीं, चांदी अपने दो साल पहले के उच्च रेट 76008 रुपये प्रति किलो से 18358 रुपये सस्ती है।

24 कैरेट सोने में यदि GST और मेकिंग चार्ज जोड़ें तो ये आपको 58886 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से मिलेगा। वहीं GST जोड़ने के बाद चांदी की कीमत 58359 रुपये प्रति किलो होती दिख रही है। साथ ही 10 फीसद मेकिंग चार्ज लेकर ज्वैलर करीब 64184 रुपये में देगा।

23 कैरेट गोल्ड पर भी 3 फीसद GST और 10 फीसद मुनाफा जोड़कर आपको 58650 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से मिलेगा। वहीं इस समय 22 कैरेट सोने के भाव में GST और मेकिंग चार्ज जोड़ें तो ये आपको 53939 रुपये का पड़ेगा।

18 कैरेट गोल्ड की कीमत में यदि मेकिंग चार्ज और GST जोड़ें तो ये आपको 44164 रुपये का पड़ेगा। वहीं GST और मेकिंग चार्ज एड करने पर 14 कैरेट सोने का भाव 34447 रुपये हो जा रहा है।