Post Office लूट स्कीम! मिल रहा 8% ब्याज, ₹10,000 जमा पर मिलता है इतने रुपए, जानें-

डाक घर (Post Office) की स्कीम्स पर पहले के मुकाबले अब ज्यादा ब्याज मिल रहा है. एक स्कीम ऐसी है जिसमें 8 फीसदी तक ब्याज ऑफर किया जा रहा है. जी हां, Post Office की सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम पर यह ब्याज दर ऑफर भी किया जा रहा है. इस स्मॉल सेविंग स्कीम में आमतौर पर 60 साल से अधिक के व्यक्ति निवेश कर सकता है. खाता सिर्फ पति या पत्नी सिंगल खाता खोल सकते हैं या फिर दोनों मिलकर ज्वाइंट अकाउंट (Post Office SCSS Account) भी खोल सकते हैं. ज्वाइंट अकाउंट में जमा की गयी पूरी राशि सिर्फ प्राइमरी अकाउंट होल्डर को ही सौंपी जाती है. इस स्कीम में आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 80सी के तहत टैक्स में छूट का लाभ भी मिलता है.

अगर 50 से ज्यादा और 60 साल से उम्र कम के हैं : अगर आप 55 साल से ज्यादा और 60 साल की उम्र से कम उम्र के रिटायर नागरिक कर्मचारी हैं तो आप इस योजना में तभी निवेश कर सकते हैं, जब रिटायरमेंट के पेपर मिलने से 1 महीने के अन्दर ही आप निवेश करने वाले हों. इसी तरह,अगर आप 50 साल से ज्यादा और 60 साल से कम उम्र के रिटायर्ड डिफेंस स्टाफ हैं और रिटायरमेंट से ठीक अगले 1 महीने में निवेश करने वाले हैं तो आप भी Post Office की सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (India Post SCSS account) में निवेश भी कर सकते हैं.

कितनी राशि कर सकते हैं जमा : डाक घर (Post Office) की ऑफिशियल Website के अनुसार, सिंगल अकाउंट के केस में कम से कम 1000 रुपये और 1000 रुपये के मल्टीपल में 15 लाख रुपये तक इस स्कीम में भी जमा कर सकते हैं. अगर गलती से तय अधिकतम लिमिट से ज्यादा पैसे जमा हो जाते हैं तो अतिरिक्त राशि अकाउंट होल्डर को तुरंत ही वापस कर दी जाती है और इस पर पोस्ट ऑफिस सेविंग खाते पर मिलने वाली ब्याज दर ही लागू होती है