Post Office Scheme : महज 2 लाख रु देकर पाएं रेगुलर इनकम, हर महीने आएगा पैसा..

डेस्क : पोस्‍ट ऑफिस अपने ग्राहकों को ढ़ेर सारे सेविंग्स योजना मुहैया कराती है। उनमें से ही एक शानदार बचत योजना है मंथली इनकम योजना। यह एक ऐसी बचत योजना है, जिसमें निवेशक को एकमुश्‍त पैसे जमा करनी होती है, इसके बाद आपको हर महीने इनकम की गारंटी मिल जाती है। इसमें किए गए निवेश पर बाजार के उतार-चढ़ाव का कोई असर नहीं होगा। इसलिए यहां पैसा पूरी तरह सुरक्षित है।

मंथली इनकम योजना में निवेशक को एक बार पैसे भरने होते हैं, इसकी मैच्योरिटी 5 साल की है। अकाउंट में सिर्फ एक बार निवेश करना पड़ता है। यानी, निवेश के पांच साल बाद से आपको गारंटीड मंथली इनकम मिलनी शुरू हो जाएगी।

हर साल 13,200 रु पाएंगे निवेशक : एमआईएस कैलकुलेट की गणना के मुताबिक, अगर आप 2 लाख रुपये एकमुश्‍त जमा करके अकाउंट खोलते हैं तो मैच्योरिटी के बाद से आपको हर साल 13,200 रुपए की राशि मिलने लगेगी। यानी कि आप हर माह 1100 रुपए का इनकम पा सकते है। इस तरह पांच साल में आपको 66000 हजार रुपए कुल ब्याज मिलने वाला है। पोस्ट ऑफिस एमआईएस पर अभी भी 6.6 फीसदी का ब्याज मिलेगा।

1,000 रुपए से खुलेगा खाता : पोस्ट ऑफिस के इस मंथली इनकम स्कीम में मिनिमम 1,000 रुपये के निवेश से अकाउंट खुलवाया जाता है। इस योजना में सिंगल और ज्‍वाइंट दोनों तरह के खाते खुलवाए जाते हैं। सिंगल अकाउंट खुलवाने पर 4.5 लाख रुपए की निवेश लिमिट मिलेगी है और ज्वाइंट अकाउंट खुलवाने पर 9 लाख रुपए तक निवेश हो सकता है। एमआईएस योजना में ब्‍याज का भुगतान हर महीने होता है। यह निवेश योजना भारतीय नागरिकों के लिए किया जाता है।

मैच्योरिटी से पहले भी निकाल सकते हैं पैसा : इस निवेश योजना में प्रीमैच्‍योर क्‍लोजर का ऑप्शन मिलता है। हालांकि, डिपॉजिट की तारीख से एक साल बाद ही पैसा निकालने की अनुमति दी जाती है। नियम के तहत अगर आप एक साल से तीन साल के बीच में पैसा निकालते हैं तो डिपॉजिट राशि का 2 प्रतिशत काट कर पैसा वापस दिया देस जाएगा। 3 साल बाद और पांच साल से पहले पैसा निकालने पर 1 प्रतिशत की कटौती हो जाती