खुशखबरी! कर्मचारियों पर मेहरबान हुई सरकार! Account में क्रेडिट होंगे पूरे 2 लाख रुपए, जानिए विस्तार से..

न्यूज़ डेस्क : केंद्रीय कर्मचारियों के जीवन एक बार फिर बहार आने आने वाला है। दरसअल सरकार की ओर से 18 महीने के बकाया DA ( DA Arrear) पर फैसला लेने की संभावना है। मालूम हो कि पिछले दिनों डीए में 3 फीसदी बढ़ोतरी की गई थी, वहीं उस समय इसको ले कर सरकार कोई विचार नहीं कर रही थी।

अब अनुमान यह है कि इस वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में इस संबंध में फैसला हो सकता यदि सरकार मंजूरी दे दी है तो कर्मचारियों को करीब 2.18 लाख तक फायदा होगा। वित्त मंत्री ने दिया यह बयान : बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बीते दिनों कहा था कि ‘कोरोना महामारी के वजह से कर्मचारियों को महंगाई भत्ता रोका गया, ताकि इन पैसों से गरीबों और जरूरतमंदों को आर्थिंक सहायता दिया जा सके। मालूम हो कि कोरोना के दौरान मंत्रियों, सांसदों की वेतन के कुछ पैसे भी काटी गयी थी। वहीं केंद्रीय कर्मचारियों की वेतन में कटौती नहीं हुई। उनकी तनख्वाह और डीए का भुकतान समय पर किया गया।

18 महीने का इतना मिलेगा DA एरियर

केंद्रीय कर्मचारी जिनका न्यूनतम ग्रेड पे 1800 रुपये (लेवल-1 बेसिक पे स्केल रेंज 18000 से 56900) को 4320 रुपये [{18000 का 4 फीसदी} X 6] का इंतजार है।
इसके अलावा [{56900 का 4 फीसदी}X6] वालों को 13656 रुपये मिलेगा।
7वें वेतन आयोग के तहत मिनिमम ग्रेड पे पर केंद्रीय कर्मचारियों का जुलाई से दिसंबर 2020 तक DA एरियर 3,240 रुपये [{18,000 का 3 फीसदी}x6] मिलना है।
वहीं [{56,9003 रुपये का 3 फीसदी}x6] वालों को 10,242 रुपये प्राप्त होंगे।
इसके साथ ही जनवरी से जुलाई 2021 के बीच DA एरियर की गणना करें तो 4,320 [{ 18,000 रुपये का 4 फीसदी}x6] मिलेगा।
वहीं, [{₹56,900 का 4 फीसदी}x6] का 13,656 रुपये आता है।