LPG Gas : इन लोगों को साल में 2 बार Free मिलेंगे LPG सिलेंडर, जानें- क्या करना होगा ?

LPG Cylinder : दिवाली से पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य की महिलाओं को एक बड़ा तोहफा दिया है। हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान एक बड़ा फैसला लिया गया है। इस दौरान राज्य के 1.75 करोड़ परिवारों को मुफ्त गैस सिलेंडर देने की योजना पर सहमति बनी है। ये एक बहुत बड़ी खुशखबरी है।

आपको बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान BJP की तरफ से लोक संकल्प पत्र जारी किया गया था जिसमें दिवाली और होली के त्यौहार पर महिलाओं को 1-1 गैस सिलेंडर फ्री देने की बात कही गई है। इसके बाद अब उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया है कि राज्य के लगभग 1.75 करोड़ परिवारों को दिवाली के त्योहार से मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर दिया जाएगा।

मुफ्त सिलेंडर देने के लिए पिछले बजट में 3301.74 करोड़ रुपये का प्रावधान हुआ था। इस बजट के माध्यम से उज्जवला योजना के प्रत्येक लाभार्थी के खाते में सरकार 660 रुपये भेजेगी। इसके साथ ही केंद्र की सरकार भी सब्सिडी के रूप में 300 रुपये भेजेगी।

बढ़ाई गई थी सब्सिडी

इस योजना के बाद उत्तरप्रदेश के हर परिवार को दिवाली से पहले एक फ्री गैस सिलेंडर दिया जायेगा और होली के अवसर पर भी इसी बजट में से एक फ्री गैस सिलेंडर दिया जायेगा। हाल ही में हुई कैबिनेट बैठक में पीएम मोदी ने उज्ज्वला योजना की सब्सिडी 200 रुपये से बढ़ाकर 300 रुपये कर दी है।

इतने दिन बाद मिलेगा पैसा

जानकारी के अनुसार पहले लाभार्थी परिवारों को फ्री गैस सिलेंडर भरवाना होगा और इसके 5 दिन बाद उनके खाते में सिलेंडर की राशि भेज दी जाएगी। फ्री सिलेंडर की सुविधा केवल उज्जवला योजना के एक ही सिलेंडर पर मिलेगी। योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2023-24 के त्रैमास अक्टूबर-दिसंबर 2023 व जनवरी-मार्च 2024 में लाभार्थी 1-1 निशुल्क सिलेंडर रिफिल करा पाएंगे।

कैसे करें आवेदन

  • इस सुविधा का लाभ लेने के लिए सबसे पहले popbox.co.in/pmujjwalayojana पर जाना होगा।
  • यहां से फॉर्म डाउनलोड करने के बाद इसमें सभी जानकारी दर्ज करें।
  • इसके बाद ये फॉर्म नजदीकी गैस एजेंसी में जाकर जमा करवा दें।
  • इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का काम होगा।
  • इसके बाद आपको उज्जवला योजना के तहत नया कनेक्शन दिया जायेगा।