वित्त मंत्री ने किया बड़ा ऐलान, कहा- 9 साल में 3 गुना बढ़ा सरकारी बैंकों का मुनाफा….

Indian Economy : देश की अर्थव्यवस्था लगातार सुधरती हुए नजर आ रही है और इस बारे में हाल ही में देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी अपना बयान दिया है। देश की अर्थव्यवस्था में बैंकों का अधिक योगदान रहता है और इसीलिए मंत्री निर्मला सीतारमण ने सार्वजनिक बैंकों की तारीफ की है। इसी के साथ उन्होंने बैंकों के लाभ के बारे में भी बताया है और कंपनियों के बैंकों का कर्ज ना चुका पाने की समस्या भी खत्म हुई है। RBI के अनुसार ट्विन बैलेंस शीट से अर्थव्यवस्था में फायदा मिल रहा है।

तीन गुना बढ़ा लाभ

इस मुद्दे पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि मोदी सरकार के अथक प्रयासों से भारतीय अर्थव्यवस्था बैंकों और कॉरपोरेट की ट्विन बैलेंस शीट समस्या को दूर करते हुए ट्विन बैलेंस शीट मुनाफे की तरफ बढ़ रही है। हाल ही में वित्त मंत्री ने पंजाब एंड सिंध बैंक के कॉरपोरेट ऑफिस का उद्घाटन किया है। इस मौके पर वित्त मंत्री ने सरकारी बैंकों के मुनाफे के बारे में बात करते हुए बताया कि वित्त वर्ष 2022-23 में साल 2014 के मुकाबले 3 गुना बढ़कर 1.04 लाख करोड़ रुपये हो गया है।

मोदी सरकार के कामों की तारीफ

इस मौके पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि 2014 के बाद से मोदी सरकार द्वारा किए गए ठोस प्रयासों से प्राइवेट सेक्टर के बैंकों का प्रदर्शन पहले से काफी सुधर चुका है। इसके अलावा वित्त मंत्री ने बताया कि संपत्ति पर लाभ, शुद्ध ब्याज मार्जिन और प्रोविजनिंग कवरेज रेश्यो जैसी सभी चीजों में सुधार हुआ है।

वित्त मंत्री ने दिए निर्देश

इसके अलावा देश के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया है कि डिजिटल सुरक्षा पर ध्यान देने और अपनी प्रणाली के आसपास के फायरवॉल की जाँच करने को भी कहा है। इसके साथ ही वित्त मंत्री ने बैंकों से बनाएं गए मानदंडो का पालन करने की बात भी कही है और मजबूत परिसम्पति देनदारी व जोखिम के प्रबंधन के तत्वों पर भी ध्यान देने की बात कही है।