Aadar Card : साल 2009 से ही आधार कार्ड (Aadhar Card) बनना शुरू हो गए हैं और इस योजना का दायरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। आज के समय में आधार कार्ड सबसे जरूरी दस्तावेज बन गया है। चाहे आप किसी भी योजना में आवेदन कर रहे हो या कोई परीक्षा के लिए अप्लाई कर रहे हो या फिर और कोई सुविधा पाने के लिए आप आवेदन करना चाहते हैं तो आधार कार्ड सबसे जरूरी दस्तावेज होता है। आधार कार्ड (Aadhar Card) भी अन्य दस्तावेजों जैसे पैन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, राशन कार्ड आदि की तरह एक पहचान पत्र है।
लेकिन आपको ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने, पैन कार्ड बनवाने, बैंक में खाता खुलवाने या अन्य किसी भी योजना में आवेदन के लिए सबसे जरूरी आधार कार्ड (Aadhar Card) ही होता है। इसके अलावा अगर आप कोई प्रॉपर्टी खरीद या बेच रहे हैं या फिर आयकर दाखिल कर रहे हैं तो भी आपको आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है।
लेकिन क्या आपको पता है कि आधार कार्ड UIDAI द्वारा जारी किए जाते हैं और UIDAI आधार कार्ड को लेकर समय-समय पर कई प्रकार की चेतावनी देता रहता है। जैसे-जैसे आधार कार्ड की जरूरत बढ़ती जा रही है वैसे ही इसे लेकर फ्रॉड के मामले की सामने आ रहे हैं। इसलिए अब UIDAI ने आधार कार्ड को लेकर लोगों को सचेत किया है और एक चेतावनी जारी की है। आइये आपको इसके बारे में जानकारी देते है…..
UIDAI ने किया ट्वीट
#BewareOfFraudsters
All 12-digit numbers are not #Aadhaar. It is recommended that the Aadhaar should be verified before accepting it as identity proof. Click: https://t.co/nMDmmFGSqR and verify it online in 2 simple steps. pic.twitter.com/aLu3EtWDzM
— Aadhaar (@UIDAI) June 3, 2022
इस बारे में UIDAI ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी है कि हर 12 अंकों वाला नंबर आधार कार्ड नंबर नहीं होता है। इसलिए हमेशा आपको आधार कार्ड नंबर को लेकर सचेत रहने की जरूरत है क्योंकि आपको कोई भी व्यक्ति 12 आंखों का फर्जी नंबर दिखाकर आपके साथ फ्रॉड कर सकता है।
इसलिए अगर कोई व्यक्ति आपको आधार कार्ड (Aadhar Card) नंबर दिखाता है तो आप उसे आसानी से कुछ ही देर में वेरीफाई कर सकते हैं। आइये हम आपको बताते है कि आप किस तरह से असली और नकली आधार नंबर की पहचान कर सकते है?
ऐसे कर सकते है वेरीफाई
- अगर आप 12 अंकों के आधार कार्ड नंबर का वेरिफिकेशन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके लिए आपको resident.uidai.gov.in/verify पर जाकर इसे ओपन करना होगा और अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करना होगा, जिसमें आपको 12 अंको वाला नंबर दर्ज करना है।
- इसके बाद आपको स्क्रीन पर दिख रहा कैप्चा कोड दर्ज करना होगा और सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
- अगर आपका आधार कार्ड नंबर सही होगा तो इसकी पूरी जानकारी स्क्रीन पर आ जाएगी और अगर ये सही नहीं हुआ तो आपको ERROR दिखायेगा।