कर्मचारियों की न्यूनतम सैलरी में होगा इजाफा – Account में क्रेडिट होंगे ₹26000, जानें – कैसे ?

डेस्क : केंद्र सरकार में नौकरी करने वाले कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। कर्मचारियों की ओर से वेतन समेत कई चीजों को लेकर सरकार से मांग की जा रही थी। जिस पर सरकार ने लगभग तय कर लिया है कि कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी की जाए। कयास लगाया जा रहा है कि अगस्त महीने से केंद्रीय कर्मचारियों की न्यूनतम वेतन 18000 रूपये से बढ़कर 26000 रूपये हो जाएगा। इसके बाद कर्मचारियों के खाते में एक भारी-भरकम राशि आएगा। सूत्रों के मुताबिक सरकार ने इसके लिए बजट तैयार कर लिया है। बस इसकी औपचारिक घोषणा बाकी रह गई है।

वेतन में होगा इजाफा : सरकार की ओर से कर्मचारियों के फिटमेंट फैक्टर में इजाफा की घोषणा की जाती है तो कर्मचारियों के वेतन में काफी वृद्धि होगा। फिलहाल कर्मचारियों को फिटमेंट फैक्टर के नाम पर 2.57 फ़ीसदी के आधार पर वेतन दिया जा रहा है। इस को बढ़ाकर 3.68 फीसदी किया जा सकता है। यदि ऐसा किया जाता है तो कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन में 8000 रूपये का इजाफा होगा। ऐसे में केंद्रीय कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन वेतन 18000 रूपये से बढ़कर सीधे 26000 रूपये हो जाएंगे।

वेतन वृद्धि के गणित को ऐसे समझे : बता दें कि फिटमेंट फैक्टर के 3.68 होने से केंद्रीय कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन 26000 रूपये तक पहुंच जाएगा। फिलहाल न्यूनतम वेतन 18,000 रुपये है, तो भत्ते को छोड़कर 2.57 फिटमेंट फैक्टर के अनुसार 46,260 रुपये (18,000 X 2.57 = 46,260) मिलेंगे। अब अगर फिटमेंट फैक्टर 3.68 है तो आपकी सैलरी 95,680 रुपये (26000X3.68 = 95,680) होगी। न्यूनतम वेतन में बढ़ोतरी को लेकर काफी दिनों से मांग उठ रही थी। लेकिन किसी न किसी कारणवश इस पर अटकल लग जा रहे थे। वहीं अब सूत्रों के हवाले से पता चला है कि इस संबंध में सभी अड़चन दूर हो चुके हैं।