बुजुर्गों की बल्ले बल्ले! इस Bank में FD पर मिलेगा 7% फीसदी ब्याज दरें, जानिए डिटेल में..

डेस्क : सीनियर सिटिजन्स के लिए अच्छी खबर है। आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) की ओर से सीनियर सिटिजन्स को फायदे दिया जा है। दरअसल अब आईसीआईसीआई बैंक अपनी ‘गोल्डन इयर्स एफडी’ की ब्याज दरों में काफी इजाफा किया है। बतादें कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने इसी महीने रेपो रेट को बढ़ाया था। रेपो रेट में 0.40 फीसदी की बृद्धि देखा गया, जिसके बाद लोन पर ब्याज दरें बढ़ा है। वहीं बैंक जमा पर ब्याज दरें भी बढ़ने लगी हैं।

नई दरें 21 मई, 2022 से हो गई लागू : बता दें कि गोल्डन ईयर्स एफडी योजना में वरिष्ठ नागरिकों को 6.35 प्रतिशत ब्याज दिया जाता था। अब इसे बढ़ाकर 6.50 फीसदी कर दिया गया है। यह 21 मई 2022 से लागू हो गया है। मालूम हो कि वरिष्ठ नागरिकों के हित के दृश्टिकोण से गोल्डन इयर्स एफडी योजना को लाया गया था। इस स्किम के तहत वरिष्ठ नागरिकों को अतिरिक्त ब्याज मिलता है।

rupees-notes-two

जाने कितनी बढ़ेगी ICICI बैंक एफडी दरें

  • 7 से 14 दिन- 2.50%
  • 15 से 29 दिन- 2.50%
  • 30 से 45 दिन- 3.00%
  • 46 से 60 दिन- 3.00%
  • 61 से 90 दिन- 3.00%
  • 91 से 120 दिन- 3.50%
  • 121 से 150 दिन- 3.50%
  • 151 से 184 दिन- 3.50%
  • 185 से 210 दिन- 4.40%
  • 211 से 270 दिन- 4.40%
  • 271 से 289 दिन- 4.40%
  • 290 दिन से 1 साल से कम- 4.50%
  • 1 साल से 389 दिन- 5.10%
  • 390 दिन से 15 महीने से कम- 5.10%
  • 15 महीने से 18 महीने से कम- 5.10%
  • 18 महीने से 2 साल- 5.10%
  • 2 साल 1 दिन से 3 साल- 5.40%
  • 3 साल 1 दिन से 5 साल- 5.60%
  • 5 साल 1 दिन से 10 साल- 5.75%
  • 5 साल (80C FD) – अधिकतम ₹1.50 लाख- 5.60%