Indian Currency: एक रुपये का यह सिक्का रातों रात बना देगा लखपति, जानिए कैसे

डेस्क : हर व्यक्ति का कोई न कोई शौक होता है किसी को नई चीज खरीदने का तो किसी को पुरानी चीज इकट्ठा करने का, किसी को मूर्तियां लेने का तो किसी को अपने पसन्द के आइडल के माडॅल इकट्ठा करने का. यदि आपको ऐसा ही कोई शौक है तो आप भी घर बैठे बन सकते है लखपति। जी हाँ, आज की इस खबर में हम आपको बताने जा रहे है कि कैसे कोई पुराने सिक्के इकठ्ठा करके घर बैठे लखपति बन सकता है. बता दें कि हम यहां पर एक रुपए के सिक्के की कर रहे हैं. यह वें सिक्के है जो 1985 में गढ़े गए थे. इन सिक्कों की कीमत ऑनलाइन लाखों में लगाई जा रही है।

क्यों है खास ये सिक्के? ये पुराने सिक्के 4 भारतीय छापाखानों और यूनाइटेड किंगडम के हीटन छापाखाने में बनाये गए थे. बता दें कि यदि किसी भी व्यक्ति के पास कोई भी H मार्क वाला सिक्का है, तो वह व्यक्ति उस सिक्के के बदले लाखों रुपए ले सकता है. ऐसे ही कुछ सिक्कों की नीलामी पहले भी हुई है जिसमें कई लोग अच्छी-खासी रकम हासिल कर चुके हैं. यह वे सिक्के है जो भारतीय ब्रिटिश छापाखानों में बने थे।

आखिरी बार छपा था 1991 में जानकारी के लिए बता दें कि जिस सिक्के की हम बात कर रहे है वह 1982 में बना था. और इसे आखिरी बार 1991 में बनाया गया था. इस सिक्के को स्टेनलेस स्टील पर गढ़ा गया था. इस सिक्के के एक तरफ मक्के की दो बालियां बनी हुई तो वहीं दूसरी तरफ अशोक स्तंभ की फोटो है. इस सिक्के पर भारत को हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में लिखा है। बता दें कि वहीं 1985 का H मार्क वाला एक रुपये का सिक्का 2.5 लाख रुपये में बिक रहा है. क्योंकि इसका अब चलन बंद हो गया है।

कहां पर बेच सकते हैं? यदि आपके पास भी ऐसा कोई सिक्का है और आप उसे बेचना चाहते है तो इसे ऑनलाइन बेच सकते है. इसके लिए आपको Indiancoinmill.com नाम की वेबसाइट पर जाना होगा. यह साइट पुराने सिक्के और नोट बेचने का फ्री प्लेटफॉर्म है. इस साइट पर आपको अपना एक एड डालना होता है इच्छुक व्यक्ति आपको ईमेल के जरिए संपर्क करेगा. यदि कोई सिक्का किसी यूनीक तरह की धातु से बना है तो उसकी कीमत ज्यादा मिलती है।