खुशखबरी! शिक्षित बेरोजगारों का हर माह मिलेंगे 5000 रुपये, सरकार ने लिया बड़ा फैसला, ऐसे करें आवेदन..

डेस्क : शिक्षित बेरोजगार युवकों के लिए काम की खबर है। इस खबर से आपकी जेब की स्थिति ठीक हो सकती है। दरअसल दिल्ली सरकार बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता (Unemployment Allowance) मुहैय्या करा रही है। इसमें ऐसे युवाओं को आर्थिक सहायता दी जाएगी, जो ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन कर के बाद भी बेरोजगार हैं।

money

इसके तहत ग्रेजुएट युवाओं को नौकरी मिलने तक प्रतिमाह 5,000 रुपये और वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन (PG) कर चुके युवाओं को 7,500 रुपये बेरोजगारी भत्ता दी जाएगी। बता दें कि बेरोजगारी भत्ता पाने के लिए एम्पलॉयमेंट एक्सचेंज में पंजीकरण करवाना होगा। इसी के माध्यम से बेरोजगारों का आंकड़ा पता चलता है। यदि आप भी बेरोजगारी से जूझ रहे हैं तो इस स्किम का लाभ उठा कर हर महीने 5 से 7 हजार तक प्राप्त कर सकते हैं।

इन डॉक्यूमेंट्स की होगी आवश्यकता

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • ग्रेजुएट/पोस्ट ग्रेजुएट की मार्कशीट
  • फोन नंबर और पासपोर्ट साइज फोटो
what happen after Document after death

इस प्रकार करें अप्लाई

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://jobs.delhi.gov.in/ पर जाएं।
  • अब होम पेज पर Job Seeker का विकल्प को चुने।
  • अब रजिस्ट्रेशन पेज खुलेगा। इसके बाद अपनी विवरण भरें।
  • अब के विकल्प को क्लिक करें। इसके बाद आपके फोन पर रेजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड आएगा। इसके माध्यम लॉगिन कर लें।
  • अब Job Seeker के विकल्प से अपडेट प्रोफाइल के विकल्प को चुने।
  • इस नए पेज पर रजिस्ट्रेशन नंबर, मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड आदि डाल दें। इस सबके बाद सब्मिट कर दें।