ई-श्रम कार्ड धारकों के लिए खुशखबरी – अब होगा पूरे 2 लाख का फायदा, फटाफट कीजिए ये काम..

डेस्क : केंद्र व राज्य सरकार के नेतृत्व में आर्थिक रूप से कमजोर गरीब लोगों की मदद को लेकर आगे आ रहे है। केंद्र सरकार का मकसद है, आम लोगों को सशक्त एवं मजबूत बनाना है। ऐसे में अगर आप भी “ई श्रम कार्ड” के लाभुक है तो यह खबर आपके लिए है।

क्योंकि सरकार ऐसे लोगों पर मेहरबान होने जा रही है। चलिए आपको डिटेल हम बताते हैं। मालूम हो की असंगठित क्षेत्र से जड़े श्रमिकों अब अगली किस्त का इंतजार कर रहे होगे, अब इन लोगों का इंतजार खत्म होने वाला है। क्योंकि जल्द ही 500 रुपये की अगली किस्त अकाउंट में ट्रांसफर होने जा रही है। बता दे की “ई-श्रम योजना” भी एक ऐसी योजना है, जिसमें लोगों को आर्थिक मदद समेत कई अन्य तरह के फायदे दिए जा रहे हैं।

ऐसे में सरकार की ओर से पहली किस्त जारी कर दी गई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इसी महीने 500 रुपये जल्द ही श्रमिकों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे। यही नही “ई-श्रम” में किस्त के साथ-साथ इसमें कई तरह की सुविधाएं भी मिलती है। जैसे की 2 लाख रुपये का बीमा कवर, घर बनाने के लिए आर्थिक मदद, कई कल्याणकारी योजनाओं का लाभ, श्रम विभाग की स्किम्स के तहत दिए जाएंगे। इसके अलावा फरवरी महीने के साथ ही मार्च की 500 रुपये की किस्त का भुगतान भी 2 मार्च तक करने का निर्देश दिया गया है।

विदित हो कि “ई-श्रम पोर्टल” पर अब तक 25 करोड़ असंगठित कामगार अपना रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। आप सीधे e-SHRAM पोर्टल के माध्यम से भी पंजीकरण कर सकते हैं। पंजीकरण करते वक्त अपने जरूरी डॉक्यूमेंट्स का ध्यान जरूर रखें। जब किसी CSC पर जाकर ऑनलाइन कराएं तो उससे एक प्रिंट जरूर प्राप्त कर लें, जिससे आपके पास प्रमाण रहे।