लीजिए, अब E-Shram Card धारकों को मिलेगा 2 लाख का लाभ, ऐसे करें आवेदन…

E-Shram Portal Registration : देश की एक बड़ी आबादी आज भी मजदूर की कैटेगरी में गिनी जाती हैं. जिन्हें सरकार ई-श्रम पोर्टल (E-Shram Portal) के माध्यम से जोड़ने का काम शुरू कर दिया है. सरकार की यह योजना मजदूरों को आर्थिक मदद देने के लिए शुरू किया गया है. मदद के रूप में सरकार मजदूरों को खाते में सीधे पैसे भेजता है जिसे बीमा का भी लाभ माना जाता है.

वहीं अगर आप ई-श्रम योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा. ई-श्रम योजना के तहत मजदूरों के अलावा आम नागरिक और गरीब परिवार के साथ छात्र भी रजिस्ट्रेशन कर लाभ उठा सकते हैं इस योजना का लाभ अमीर वर्ग के लोगों के लिए नहीं बनाया गया है. तो आइए इस योजना के बारे में डिटेल से जानते हैं..

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

ई-श्रम पोर्टल के माध्यम से अब तक 28.50 करोड़ लोग जुड़ चुके हैं. इसमें सबसे अधिक 8.2 करोड़ लोग केवल उत्तर प्रदेश से रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं. पोर्टल पर आप एक सेल्फ रजिस्ट्रेशन भी करवा सकते हैं. सबसे पहले ई-श्रम पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. यहां आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करते हुए भेजी गई ओटीपी को सबमिट करना होगा. इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा जिसमें आपको पूरी डिटेल भरनी होगी.

ये दस्तावेज जरूरी और लाभ

इस योजना से जुड़ने के लिए आपके पास आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, आय प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक जैसे जरूरी दस्तावेज होने चाहिए. वहीं इस योजना के तहत सरकार दुर्घटना में 2 लाख रुपए का बीमा गरीब परिवार के लोगों को किस्त के रूप में देती है.